18 साल के मशहूर एक्टर का अजीबो-गरीब हेयरस्टाइल, उड़ी खिल्ली, यूजर्स बोले- क्या मजबूरी थी भाई?

5 Oct 2025

Photo: Yogen Shah

इंडियन इन्फ्लूएन्सर कम्यूनिटी और एक्टिंग फील्ड में जन्नत जुबैर का बड़ा नाम है. TikTok जब इंडिया में चलता था तो जन्नत ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. 

अयान का उड़ा मजाक

Photo: Yogen Shah

सोशल मीडिया के बाद जन्नत कुछ सीरियल्स और टीवी शोज का हिस्सा बनीं. फिल्में भी कीं. लेकिन इनके साथ-साथ इनके भाई अयान जुबैर रहमानी ने भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बज बनाया. 

Photo: Yogen Shah

साल 2007 में मुंबई में जन्में अयान आज के समय में सोशल मीडिया का बड़ा चेहरा हैं. अक्सर ही इन्हें बहन जन्नत के साथ इवेंट्स में स्पॉट होते देखा जाता है. 

Photo: Yogen Shah

हाल ही में जन्नत के साथ अयान, एक इवेंट का हिस्सा बने. जहां उनके हेयरस्टाइल को लेकर काफी बातें हुईं. दरअसल, अयान ने ब्रेड्स बनाए थे. 

Photo: Yogen Shah

पूरे सिर पर ब्रेड्स बनाए थे, जो फैन्स को कुछ खास पसंद नहीं आए. सभी ने उनके हेयरस्टाइल की खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी. 

Photo: Yogen Shah

एक यूजर ने लिखा- भाई, अगर यही चीज हम कर लेते तो हमें छपरी कहा जाता. लेकिन इन्हें अब कोई कुछ नहीं कहेगा. ऐसी क्या मजबूरी थी जो ये हेयरस्टाइल बनाया. 

Photo: Yogen Shah

बता दें कि जन्नत ने पर्पल फिटेड ड्रेस पहनी थी. तो वहीं अयान ने ऑल ब्लैक लेदर लुक कैरी किया हुआ था. पर हेयरस्टाइल ने शायद गड़बड़ कर दिया. 

Photo: Yogen Shah