26 AUG 2025
Photo: Sana Farzeen
सोशल मीडिया स्टार आवेज दरबार ने बिग बॉस 19 में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अहम खुलासे किए. उन्होंने बचपन में देखे संघर्ष पर बात की.
Photo: Instagram @awez_darbar
आवेज ने अपने बुरे अतीत का जिक्र किया कि कैसे बचपन के ट्रॉमा की वजह से उन्हें किसी रिलेशनशिप में हां कहने में दिक्कत होती है.
Photo: Sana Farzeen
बीते एपिसोड में मृदुल ने आवेज से नगमा संग उनके रिलेशनशिप पर सवाल किया. इस पर आवेज ने बताया कि वो लोग 8-9 साल से साथ हैं. लेकिन कभी उन्होंने डेट नहीं किया.
Photo: Sana Farzeen
नगमा संग बस दोस्ती का रिश्ता रखने और कभी डेट न करने की वजह बताते हुए आवेज ने कहा- मेरे बचपन में जो प्रॉब्लम रही है, उसकी वजह से मेरा कभी डेट करने का मन नहीं हुआ.
Photo: Sana Farzeen
मुझे डर लगता था. मेरे मां-पिता के सेपरेशन के बाद, वो लोग अलग हो गए. मैंने बचपन में उनके झगड़े देखे थे. ज्यादातर वक्त गलती किसी की नहीं होती थी, लेकिन उन्हें एक दूसरे की बात सुननी नहीं थी.
Photo: Instagram @awez_darbar
उसकी वजह से लफड़े होते थे आधे से ज्यादा. मैं ये सब देखकर खौफ में बैठ गया था. मुझे लगता था मेरे साथ भी ऐसा हुआ तो कोई मेरी सुनेगा नहीं.
Photo: Instagram @awez_darbar
आवेज ने बताया उनकी लाइफ में एक वक्त आया था जब उन्हें कोई लड़की पसंद आई थी. वो रिलेशनशिप में थे. उन्होंने उस रिश्ते को चलाने की पूरी कोशिश की थी.
Photo: Instagram @awez_darbar
लेकिन बाद में उन्हें मालूम पड़ा कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड उन्हें धोखा दे रही थी. वो उनके करीबी दोस्तों के साथ इंवॉल्व थी. वो कहते हैं- वो मैडम जी ने मेरे आजू बाजू के जितने भी दोस्त थे सबके साथ...
Photo: Instagram @awez_darbar
''तबसे मुझे लगने लगा कि रिश्ते में नहीं रहना है. मुझे नहीं रहना किसी के साथ.'' आवेज ने बताया कि 8-9 साल तक नगमा संग दोस्ती रखने के बाद उन्होंने प्यार को दूसरा मौका दिया है.
Photo: Instagram @awez_darbar