पति-पत्नी बनने वाले थे आवेज-नगमा, बिग बॉस के लिए टाली शादी, टेंशन में परिवार

4 Sep 2025

PHOTO: Aaj Tak

बिग बॉस 19 के फैन्स शो के कंटेस्टेंट्स से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने को बेकरार रहते हैं. अब आवेज दरबार और नगमा मिराजकर से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है.

आवेज-नगमा का बड़ा फैसला

PHOTO: Aaj Tak

शो में एंट्री करने से पहले आवेज और नगमा ने कहा था कि वो बिग बॉस हाउस में प्यार करने के लिए ओपन हैं. फिलहाल उनका रिश्ता टेस्ट ड्राइव पर है.

PHOTO: Aaj Tak

पर अब आवेज दरबार के पिता और मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार ने कपल के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

PHOTO: Aaj Tak

वायरल टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में इस्माइल दरबार ने कहा कि आवेज ने मुझसे नगमा के परिवार से बात करने के लिए कहा था. मैं उनके घर गया. वहां हमारा बहुत अच्छा वेलकम किया गया.

PHOTO: Instagram @nagmamirajkar

'नगमा की मां ने बहुत टेस्टी खाना खिलाया. दोनों परिवारों ने इनके रिश्ते को मंजूरी दे दी थी. हमने आधी रात तक बैठकर शादी पर चर्चा की. वेन्यू और डेट फिक्स की.'

PHOTO: Instagram @ismaildarbarofficial

'सब कुछ फिक्स हो गया था. 26 दिसंबर को इनकी शादी तय हो गई थी. लेकिन फिर इन्होंने बिग बॉस के लिए शादी टाल दी.'

PHOTO: Instagram @ismaildarbarofficial

गौहर खान के ससुर ने कहा कि अब बस यही दुआ है कि दोनों शो से झगड़ते हुए ना लौटे. शो में आवेज और नगमा की जोड़ी को खूब प्यार मिल रहा है. फैन्स का कहना है कि दोनों परफेक्ट कपल हैं. 

PHOTO: Instagram @ismaildarbarofficial