दूल्हा बनेगा गौहर का जेठ, TV पर कंफर्म की शादी, गर्लफ्रेंड ने रोते हुए संभाला-पोछे आंसू

29 AUG 2025

Photo: Aajtak

आवेज दरबार और नगमा मिराजकर बिग बॉस 19 में अपना रिश्ता टेस्ट करने आए थे. अब लगता है उन्होंने अपने रिश्ते की मंजिल तय कर ली है.

आवेज-नगमा की होगी शादी

Photo: Aajtak

शो की एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें दोनों ने इशारों में अपनी शादी को कंफर्म किया है. वीडियो में कुनिका सदानंद संग आवेज-नगमा किचन में चिटचैट कर रहे हैं.

Photo: Aajtak

कुनिका उन्हें बताती हैं कि घरवाले आपके फैसले का इंतजार कर रहे हैं. तभी नगमा ने कहा- नहीं, फैसला हो गया है. फिर कुनिका ने कहा- मैं कब करना है ये पूछ रही हूं.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

आवेज ने जवाब देते हुए कहा- वो तो इसके (शो बिग बॉस) बाद ही करेंगे. क्योंकि ये (शो) अचानक से बीच में आ गया. बिग बॉस आ गया.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

कुनिका बोलीं- इसका मतलब हम लोग उम्मीद कर सकते हैं किसी की शादी अटेंड करने वाले हैं. नगमा ने कहा- हां जरूर, आप सब इंवाइटेड हो.

Photo: Instagram @nagmamirajkar

आवेज और नगमा की बातें सुनकर फैंस खुश हो गए हैं. उम्मीद है बिग बॉस से निकलने के बाद वो शादी के बंधन में बंधेंगे.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

शो का एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें आवेज किसी बात पर रो रहे हैं. नगमा उनके आंसू पोछती हैं. उन्हें गले से लगाकर संभालती हैं.

Photo: Instagram @nagmamirajkar

आवेज को रोता देख नगमा भी रोने लगती हैं. आवेज ने बताया कि वो चाहते हैं कोई उन्हें गलत ना समझे. वो अपनी बात खुलकर सामने रखना चाहते हैं.

Photo: Instagram @nagmamirajkar

आवेज ने कहा- यही एक वजह है कि मैं रिलेशनशिप से भागता था. मैं किसी को दिखाता नहीं हूं. तभी मैं इतने सालों तक अकेले रहा. रिश्ते से दूर रहा.

Photo: Instagram @awez_darbar

ये वीडियो देखने के बाद फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. आवेज और नगमा शो जीते या नहीं जीते, लेकिन घर के अंदर उनका रिश्ता और भी मजबूत होने वाला है.

Photo: Instagram @nagmamirajkar