BB में हुआ नया पंगा, बसीर से भिड़े आवेज, पहली बार दिखाया भयंकर गुस्सा

11 Sep 2025

Photo: Screengrab

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में कैप्टेंसी टास्क हुआ. जिसमें आवेज दरबार को संचालक चुना गया. पहले तो बसीर की लड़ाई अभिषेक बजाज से हुई.

बसीर-आवेज में हुई लड़ाई

Photo: Screengrab

इसके बाद बसीर, आवेज पर भड़क पड़े. वो इसलिए, क्योंकि बसीर को लगा कि आवेज, फेयर नहीं खेल रहे हैं. वो उनसे ज्यादा दूसरे घरवालों को सपोर्ट कर रहे हैं. 

Video: Instagram @jiohotstarreality

ऐसे में दोनों के बीच काफी तूतू-मैंमैं होती नजर आई. बसीर ने आवेज से कहा कि तुम्हें फेयर होना पड़ेगा. बदले में आवेज ने कहा कि ये सब मेरे साथ मत करना.

Photo: Screengrab

मुझपर चिल्लाना भी मत. तू क्या कर लेगा. करेगा तो दिखा. क्या दिखाना है तुझे. सीधी बात कर रहा हूं और टोन भी मेरी कम है. उसी हिसाब से बात कर बसीर. 

Photo: Screengrab

बसीर भी चुप नहीं रहे. उन्होंने आवेज को बुरी तरह सुनाया. कहा कि जो करना है मुझे तेरे सामने करूंगा, जो उखाड़ना है उखाड़ले जा. 

Photo: Instagram @awez_darbar

आवेज का भी गुस्सा शांत नहीं हुआ. उन्होंने बसीर को लगातार जवाब दिए. जो करना है कर. अरे भाई बचाओ कोई. फट रही है मेरी. 

Photo: Instagram @awez_darbar

किसी और को जाकर अकड़ दिखाना छिल्के. बसीर ने कहा कि तेरे किस्से खोलूं क्या. आवेज ने कहा- इसका सुनने नहीं आया हूं मैं. फट्टू कहीं का.

Photo: Instagram @awez_darbar