26 AUG 2025
Photo: Instagram @jiohotstarreality
बिग बॉस 19 ने शुरू होते ही धमाका कर दिया है. पहले दिन से ही शो में लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
अब शो में नॉमिनेशन टास्क की वजह से बवाल मच गया है. 'अनुपमा' फेम एक्टर और टीवी के फेवरेट बेटे गौरव खन्ना का आवेज दरबार पर गुस्सा फूट पड़ा. दोनों के बीच फिर खूब बहसबाजी हुई.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
दरअसल, बिग बॉस 19 की पहली नॉमिनेश प्रक्रिया में आवेज दरबार ने घर से बेघर होने के लिए गौरव खन्ना का नाम लिया.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
आवेज ने कारण देते हुए कहा- मुझे लग रहा है उनकी कोई ड्यूटी नहीं है इस वजह से मैं गौरव भाई को नॉमिनेट कर रहा हूं.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
नॉमिनेशन में अपना नाम आने पर गौरव खन्ना गुस्सा हो गए. उन्होंने आवेज से पूछा- क्या तुम्हें सचमें लगता है कि नतालिया जानोस्जेक का गेम में इन्वॉल्वमेंट मुझसे ज्यादा है?
Photo: Instagram @jiohotstarreality
गौरव खन्ना के सवाल पर आवेज ने प्यार से सफाई देने की भी कोशिश की. लेकिन गौरव ने आवेज की बात नहीं सुन्नी. नॉमिनेट करने पर गौरव ने आवेज को खूब लताड़ा.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
गौरव की फटकार के बाद आवेज इमोशनल होते दिखे. शो में वो दूसरे दिन ही रो पड़े. आवेज को रोता देख नगमा और अमाल मलिक ने उन्हें चुप कराया.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
बिग बॉस के पहले हफ्ते में ही इतनी हलचल देख फैंस भी अब एक्साइटेड हो गए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में बिग बॉस में कितने धमाके होते हैं.
Photo: Instagram @jiohotstarreality