आवेज ने गर्लफ्रेंड को दिया धोखा, की डबल डेटिंग? चुप हैं नगमा, दोस्त बोली- उनकी शादी...

16 SEPT 2025

Photo: Instagram @nagmamirajkar

आवेज दरबार और नगमा मिराजकर बिग बॉस 19 में साथ आए थे. लेकिन अब उनके बीच कुछ वक्त के लिए दूरियां आ गई हैं.

आवेज ने किया नगमा को चीट?

Photo: Instagram @nagmamirajkar

 क्योंकि नगमा बीते वीकेंड का वार में शो से बाहर हुई हैं. एलिमिनेशन के वक्त नगमा और आवेज का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.

Photo: Instagram @nagmamirajkar

शो में उनका रिश्ता काफी हाईलाइट हुआ था. जल्द वे शादी भी करने वाले हैं. लेकिन बिग बॉस में आवेज-नगमा के रिश्ते को लेकर बसीर ने बड़ा खुलासा किया था.

Photo: Instagram @nagmamirajkar

बसीर ने अमाल संग बातचीत में कहा था कि आवेज ने नगमा संग रिश्ते में होते हुए दूसरी लड़कियों को डेट किया था. वो नगमा को चीट कर रहे थे.

Photo: Instagram @nagmamirajkar

फ्री प्रेस जनरल संग बातचीत में आवेज पर लगे डबल डेटिंग के आरोपों पर उनकी दोस्त नतालिया से सवाल किया गया. जानें उन्होंने क्या कहा.

Photo: Instagram @nataliajanoszek

वो कहती हैं- नगमा स्वीटहार्ट है. मैं उन दोनों को बहुत पसंद करती हूं. क्योंकि मैं उन्हें पर्सनली नहीं जानती हूं इसलिए उन्हें जज नहीं कर सकती.

Photo: Instagram @nataliajanoszek

मैंने उन्हें शो में ही जाना है. वे क्यूट हैं. साथ में अच्छे लगते हैं. जो लोग बाहर बैठकर कुछ भी बोल रहे हैं वो बस 5 मिनट के फेम के लिए ऐसा करते हैं.

Photo: Instagram @nataliajanoszek

हमने नगमा-आवेज की शादी की प्लानिंग के बारे में सुना है. बाकी सच्चाई क्या है, मैं नहीं जानती, हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए.

Photo: Instagram @nataliajanoszek

नतालिया ने कहा- अगर शो में आवेज के अतीत से कोई जाएगा तो हंगामा होगा. अगर ऐसा होगा तो मुझे नगमा के लिए बुरा लगेगा. उम्मीद करती हूं ये बस बातें अफवाह हो.

Photo: Instagram @nataliajanoszek