8 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
21 साल की इस एक्ट्रेस का लहंगे में जलवा, फैन्स बोले- पतली कमर का राज बता दो?
अवनीत ने पहना राजस्थानी लहंगा
सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर 21 साल की हैं, लेकिन ग्लैमर में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अक्सर ही अवनीत अपनी पोस्ट्स से फैन्स का दिल जीतती नजर आती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इस बार एक्ट्रेस ने लहंगे में पोस्ट साझा की है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इन्होंने लहंगे को बिना चुन्नी के कैरी किया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
पाउडर पिंक कलर के राजस्थानी लहंगे में अवनीत बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
प्लंजिंग नेकलाइन और बैकलेस ब्लाउज में अवनीत अपनी अदाएं दिखाती दिख रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
बालों को लहराते हुए एक्ट्रेस 'यूं शबनमी' सॉन्ग पर पोज दे रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
कानों में बड़े से ईयररिंग्स, प्लेन पिंक चूड़ी और न्यूड मेकअप अवनीत के लुक में चार चांद लगे रहे हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
फैन्स तो इन्हें देखकर 'घायल' हो रहे हैं. कुछ इनकी क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अवनीत ने यह आउटफिट किसी फोटोशूट के लिए कैरी किया है. इनकी पतली कमरिया पर हर किसी की निगाहें टिक सी गई हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
फैन्स का कहना है कि इतना पतला रहने के लिए अवनीत आप करती क्या हो, राज तो बताओ?
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
शादी टूटने का नहीं गम! एक्ट्रेस ने एक्स-हसबैंड संग कायम रखा रिश्ता, बोलीं- हम साथ...
खेसारी ने छोड़ा जिम जाना, अश्लील वर्कआउट वीडियो के बाद सुधारी इमेज?
पूल में रोमांटिक हुए निक-प्रियंका, पति की बांहों में दिखीं देसी गर्ल, देखती रही बेटी मालती
'ये खड़ा है हिंदुस्तान...' , बॉर्डर 2 के इवेंट में सनी की ललकार, हीरोइन संग झूमे वरुण