8 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
21 साल की इस एक्ट्रेस का लहंगे में जलवा, फैन्स बोले- पतली कमर का राज बता दो?
अवनीत ने पहना राजस्थानी लहंगा
सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर 21 साल की हैं, लेकिन ग्लैमर में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अक्सर ही अवनीत अपनी पोस्ट्स से फैन्स का दिल जीतती नजर आती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इस बार एक्ट्रेस ने लहंगे में पोस्ट साझा की है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इन्होंने लहंगे को बिना चुन्नी के कैरी किया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
पाउडर पिंक कलर के राजस्थानी लहंगे में अवनीत बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
प्लंजिंग नेकलाइन और बैकलेस ब्लाउज में अवनीत अपनी अदाएं दिखाती दिख रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
बालों को लहराते हुए एक्ट्रेस 'यूं शबनमी' सॉन्ग पर पोज दे रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
कानों में बड़े से ईयररिंग्स, प्लेन पिंक चूड़ी और न्यूड मेकअप अवनीत के लुक में चार चांद लगे रहे हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
फैन्स तो इन्हें देखकर 'घायल' हो रहे हैं. कुछ इनकी क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अवनीत ने यह आउटफिट किसी फोटोशूट के लिए कैरी किया है. इनकी पतली कमरिया पर हर किसी की निगाहें टिक सी गई हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
फैन्स का कहना है कि इतना पतला रहने के लिए अवनीत आप करती क्या हो, राज तो बताओ?
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
ऋतिक रोशन के दो अंगूठों ने तोड़ा गर्लफ्रेंड का हार्ट, बोले- मुझे मलाल है...
विजय ने रोम में होने वाली दुल्हनिया रश्मिका संग मनाया न्यू ईयर? फोटो देख सरप्राइज फैन्स
'धुरंधर' ने बनाए रिकॉर्ड, दीपिका ने बनाया मोदक, न्यूयॉर्क में रणवीर संग मनाया जश्न
अनुष्का ने विराट संग मनाया नए साल का जश्न, कपल के चेहरे पर बना टैटू, लिखा- जिंदगी...