01 Sep 2025
Photo: Instagram @avneetkaur_13, @imviratkohli
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस अवनीत कौर पिछले कुछ समय से हर तरफ ट्रेंड कर रही हैं. जबसे क्रिकेटर विराट कोहली ने उनकी फोटो लाइक की है, तभी से अवनीत की किस्मत पलट चुकी है.
Photo: Instagram @avneetkaur_13
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या भी कई गुना बढ़ चुकी है जिससे उनकी पॉपुलैरिटी में भारी उछाल आया है. लेकिन अवनीत को इसी के साथ यूजर्स की ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है.
Photo: Instagram @avneetkaur_13, @imviratkohli
लोग अवनीत के आउटफिट्स और लुक्स को टारगेट करते हैं. कुछ महीने पहले जब वो विंबलडन में थीं, तब उन्हें विराट का पीछा करने के लिए ट्रोल किया गया. क्योंकि एक्ट्रेस वहां तभी पहुंची जिस वक्त क्रिकेटर मैच देखने गए थे.
Photo: Instagram @avneetkaur_13
अब अवनीत ने इतने वक्त के बाद पहली बार खुद पर होने वाली ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है. हालांकि इस दौरान उन्होंने विराट कोहली संग हुए अपने वाकये पर कोई कमेंट नहीं किया.
Photo: Instagram @avneetkaur_13
न्यूज 18 संग बातचीत में अवनीत ने कहा, 'इतना कुछ हो चुका है कि इस समय मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं. लेकिन एक बात जरूर कहना चाहूंगी कि मेरे परिवार का साथ होना वाकई बहुत फायदेमंद होता है.'
Photo: Instagram @avneetkaur_13
'कई बार मैं उदास हो जाती हूं और इन्हीं बातों के बारे में सोचती रहती हूं. लेकिन शुक्र है कि मेरा परिवार मेरे आस-पास है जो मुझे लगातार उन दिनों की याद दिलाता है जब मैं अपने सपनों को पूरा करना चाहती थी.'
Photo: Instagram @avneetkaur_13
विराट कोहली संग हुए विवाद के बाद अवनीत की झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स आए हैं. एक्ट्रेस जल्द 'लव इन वियतनाम' नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उन्हें कई बड़े ब्रैंड्स संग कोलैब करने का मौका मिला है.
Photo: Instagram @avneetkaur_13
बात करें अवनीत-विराट मामले की, तो विराट कोहली के अकाउंट से अवनीत के फैन पेज पर उनका एक फोटो लाइक किया गया था. ये बात आग की तरह हर तरफ फैल गई थी, जिसके बाद खुद क्रिकेटर को सामने से आकर सफाई देनी पड़ी.
Photo: Instagram @avneetkaur_13, @imviratkohli