10 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
ब्लैक साड़ी, बिंदी, डायमंड जूलरी में अवनीत का देसी अंदाज, फैन्स बोले- अति सुंदर
अवनीत का देसी अंदाज
21 साल की अवनीत कौर के जलवे हैं. हमेशा फैन्स की गुड बुक्स में यह बनी रहती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
स्क्रीन पर भले ही नजर न आती हों, पर सोशल मीडिया के जरिए यह फैन्स के बेहद करीब रहती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
कोई दिन ऐसा नहीं होता, जब अवनीत अपना जादू फैन्स पर न करती हों.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इस बार अवनीत ने खुद का देसी अंदाज शेयर किया है. एक्ट्रेस ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आई हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
हां, आपने सही पढ़ा. अवनीत इस बार ब्लैक शिमरी साड़ी, बिंदी और डायमंड जूलरी लुक कैरी करती दिखीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस का मेकअप, खुले बाल और ब्लू नेलपेंट सोने पर सुहागा था.
सोर्स- इंस्टाग्राम
फैन्स अवनीत की इस देसी ब्यूटी को देखकर काफी इंप्रेस हो रहे हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
कोई इन्हें 'चॉकलेट गर्ल' तो कोई 'सुंदरी' कहकर इन्हें बुला रहा है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
वैसे काफी टाइम बाद अवनीत का यह देसी लुक देखने को मिला है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
ऋतिक रोशन के दो अंगूठों ने तोड़ा गर्लफ्रेंड का हार्ट, बोले- मुझे मलाल है...
विजय ने रोम में होने वाली दुल्हनिया रश्मिका संग मनाया न्यू ईयर? फोटो देख सरप्राइज फैन्स
मशहूर हसीना पर शादी का प्रेशर, रिश्तेदारों ने दिए ताने-मां का दुख दिल, बोली- मुझे शर्म...
अनुष्का ने विराट संग मनाया नए साल का जश्न, कपल के चेहरे पर बना टैटू, लिखा- जिंदगी...