29 SEP 2025
(Photo: Instagram @avikagor)
एक्ट्रेस अविका गौर और मिलिंद चंदवानी 30 सितंबर को हमेशा के लिए दो से एक हो जाएंगे. दोनों टीवी शो पति-पत्नी और पंगा के सेट पर शादी कर रहे हैं.
(Photo: Instagram @avikagor)
अविका और मिलिंद के प्री-वेडिंग फंक्शन्स चल रहे हैं. हल्दी के बाद एक्ट्रेस की मेहंदी की रम्स हुई.
(Photo: Instagram @avikagor)
मीडिया संग बातचीत में अविका के होने वाले दू्ल्हे राजा मिलिंद ने बताया कि अविका ने मेहंदी से अपने हाथों पर सिर्फ उन्हीं का नाम नहीं लिखवाया है, बल्कि एक्ट्रेस ने उनके दादा-दादी और मां-पिता का नाम भी लिखवाया है.
(Video: Instagram @avikagor)
मिलिंद ने बताया कि अविका ने एक हाथ पर मेहंदी से ससुरालवालों के नाम लिखवाए हैं और दूसरे हाथ पर अपने परिवारवालों के.
(Photo: Instagram @avikagor)
अविका के बारे में बात करते हुए मिलिंद बोले- कोई भी दुल्हन इतना डीप नहीं सोचती है. अविका चाहती थीं कि वो हम दोनों के अस्तित्व को अपने हाथों पर उतारें.
(Video: Instagram @avikagor)
'ये कितना स्पेशल है. अविका चाहती तो सिर्फ अपने मां-बाप का नाम लिखवा सकती थीं. मैं तब भी खुश होता. तब मैं ये सोचता नहीं कि उसने मेरे परिवारवालों का नाम क्यों नहीं लिखवाया?'
(Video: Instagram @avikagor)
लेकिन जब अविका ने मेरे परिवारवालों का नाम अपने हाथों पर लिखवाया तो मुझे लगा कि ये तो बहुत बड़ी बात है.
(Photo: Instagram @avikagor)
अविका के इस जेस्चर से मिलिंद इमोशनल हो गए. वो काफी लकी महसूस कर रहे थे.
(Photo: Instagram @avikagor)