पलाश-स्मृति की शादी का बना तमाशा, निगेटिविटी देखकर भड़की एक्ट्रेस, कहा- किसी के दुख में....

27 NOV 2025

Photo: Instagram @palash_muchhal

सेलेब्रिटी कपल पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी पोस्टपोन होने के बाद उनका रिश्ता सुर्खियों में है.

अविका को आया गुस्सा

Photo: Instagram @palash_muchhal

पलाश पर चीटिंग के आरोप लगे हैं. दोनों का परिवार मुश्किल वक्त से गुजर रहा है. फैमिली ने पलाश पर लगे आरोपों पर रिएक्ट नहीं किया है.

Photo: Instagram @palash_muchhal

सोशल मीडिया यूजर्स के मन में बस यही सवाल है क्या पलाश ने सच में स्मृति को धोखा दिया? लड़कियों संग उनके चैट वायरल होने का दावा है.

Photo: Instagram @palash_muchhal

अब टीवी एक्ट्रेस अविका गौर ने पलाश और स्मृति को जज करने वाले लोगों पर रिएक्ट किया है. निगिटेविटी को बंद करने को कहा है.

Photo: Yogen Shah

इंस्टा स्टोरी पर अविका ने कैप्शन में लिखा- किसी इंसान का दुख, उसकी पीड़ा हमारे लिए एक स्टोरीलाइन नहीं होनी चाहिए. स्पेस रखो, थोड़ी तो रिस्पेक्ट दो, उन्हें और परिवारवालों को.

Photo: Instagram @avikagor

''कोई भी इतनी सारी निगेटिविटी को डिजर्व नहीं करता है. इसलिए प्लीज ऐसी बातें फैलाना बंद करो.'' ये पोस्ट अविका ने पलाश, पलक और स्मृति को टैग किया है.

Photo: Social Media

फैंस ने अविका को सपोर्ट किया है. पलाश और स्मृति की शादी टलने को लेकर रोजाना नहीं कहानियां सामने आ रही हैं. कई लड़कियों के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं.

Photo: Instagram @palash_muchhal

पलाश का नाम इन मिस्ट्री गर्ल्स के साथ जोड़ा जा रहा है. फैंस को पलाश और स्मृति की तरफ से स्टेटमेंट का इंतजार है.

Photo: Social Media

दूसरी तरफ, पलाश और स्मृति के पिता दोनों अस्पताल से घर लौट आए हैं. उम्मीद है हालात ठीक होने के बाद कपल की शादी का फंक्शन हो.

Photo: Instagram @palash_muchhal