शादी के 1 महीने बाद लाल जोड़े में फिर दुल्हन बनीं 'आनंदी', पति संग इतराईं, दिखाया टशन

4 NOV 2025

Photo: Yogen Shah

'टीवी की आनंदी' उर्फ अविका गौर लाइफ के हैप्पी फेज में हैं. अविका ने 30 सितंबर को अपने सपनों के राजकुमार मिलिंद चंदवानी संग शादी रचाई थी.

फिर दुल्हन बनीं अविका

Photo: Instagram @avikagor

अविका और मिलिंद की शादी टीवी शो पति-पत्नी और पंगा के सेट पर हुई. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था.

Photo: Instagram @avikagor

शादी के बाद भी अविका पति संग शो में फैंस को एंटरटेन करती हुई नजर आ रही हैं. मिलिंद और उनकी केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है.

Photo: Yogen Shah

शादी के करीब 1 महीने बाद अब अविका फिर से लाल जोड़े में दुल्हन बनी नजर आईं. पति-पत्नी और पंगा के अपकमिंग एपिसोड के लिए अविका और मिलिंद ने वेडिंग लुक कैरी किया है.

Photo: Yogen Shah

सेट से अविका और मिलिंद की तस्वीरें वायरल हैं. अविका रेड कलर साड़ी में सुपर गॉर्जियस लग रही हैं. उन्होंने सिर पर चुन्नी भी ली.

Photo: Yogen Shah

मांग टीका और नेकलेस पहनकर एक्ट्रेस ने अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया. उन्होंने हाथों में आलता से पति मिलिंद के  नाम का M भी लिखा है. 

Photo: Yogen Shah

वहीं, मिलिंद इंडोवेस्टर्न लुक में काफी जंच रहे हैं. उन्होंने सिर पर पगड़ी भी पहनी. शादी के करीब 35 दिन बाद अविका और मिलिंद को फिर से वेडिंग लुक में देख फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं.

Photo: Yogen Shah

अविका और मिलिंद ने पैप्स को इतराते हुए कई पोज दिए. दोनों के फोटोज-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Photo: Yogen Shah