मंडप पर 'आनंदी' ने किया था मंगलसूत्र खोने का ड्रामा, हेटर्स पर भड़कीं- मेरी शादी...

5 Nov 2025

Photo: Instagram @avikagor

अविका गौर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने शो पति पत्नी और पंगा में शादी की थी. नेशनल टीवी पर हुई ये शादी चर्चा में रही.

हेटर्स को अविका का जवाब

Photo: Instagram @avikagor

शादी के दिन अविका ने मंगलसूत्र गुम होने का प्रैंक किया था. मंडप में ये ड्रामा करने के लिए कई यूजर्स ने अविका को ट्रोल भी किया.

Photo: Yogen Shah

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसपर बात की है. अविका का कहना है ऐसी बातों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता.

Photo: Instagram @avikagor

अविका ने कहा- मैं एक्ट्रेस हूं, बचपन से परफॉर्म कर रही हूं. प्रैंक के लिए रोना और इमोशनल दिखाना मेरे लिए चैलेंज नहीं है. ये मैं नैचुरली कर लेती हूं.

Photo: Instagram @avikagor

''अगर रियल शादी होती तो प्रैंक नहीं करती. लेकिन मेरी शादी शो पर हो रही थी. तो एंटरटेनमेंट के लिए मैंने ऐसा किया. शो के लिए जैसे कई चीजें प्लान्ड थीं वैसे ही प्रैंक भी था. ''

Photo: Instagram @avikagor

''मिलिंद को भी इसके बारे में पता था. मैं लोगों की बातों की परवाह नहीं करती. इसे अवॉइड करती हूं. लकी रही कि बालिका वधू के वक्त कोई सोशल मीडिया नहीं था.''

Photo: Instagram @avikagor

''वरना तब मुझे आनंदी बनने के लिए ट्रोल किया जाता. लोग मेरी शादी के लुक पर भी कमेंट कर रहे हैं. लेकिन मैं इसे नजरअंदाज ही करती हूं.''

Photo: Instagram @avikagor

अविका ने अपनी विदाई पर रिएक्ट किया. वो कहती हैं- उस दिन हर कोई इमोशनल था. अपनी पुरानी यादों में खो रहा था. विदाई के वक्त चावल फेंके जाने की रस्म से पहले मैं चिल थी.

Photo: Instagram @avikagor

''लेकिन जब परिवार ने चावल पकड़े, मैंने उन्हें गले से लगाया. तब अचानक से मेरे अंदर कुछ बदलाव आया. वहां मौजूद सभी की आंखों में आंसू थे. ''

Photo: Instagram @avikagor

''जब मुझे पेरेंट्स ने हग किया, मैं खुद को रोक नहीं पाई. रोने लगी थी. मेकअप खराब होने की मैंने चिंता नहीं की. ये पल मेरे साथ हमेशा रहेगा. मैंने नहीं सोचा था मैं रोऊंगी, लेकिन मैं रोई.''

Photo: Yogen Shah