4 SEPT 2025
Photo: Instagram @avikagor
अविका गौर और उनके मंगेतर मिलिंद चंदवानी इन दिनों रिएलिटी शो पति पत्नी और पंगा में फन करते दिख रहे हैं.
Photo: Instagram @avikagor
यहां कपल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर एक नया खुलासा किया, जिसके साथ ही अविका ने एक वचन भी लिया. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे मिलिंद उन्हें अक्सर कम और बैलेंस खाने के लिए बोलते हैं.
Photo: Instagram @avikagor
शो के दौरान अविका ने एक वचन लिया कि वो डाइट पर जाएंगी क्योंकि मिलिंद ने उन्हें ऐसा करने को कहा था. वो चाहते हैं कि अविका स्लिम रहें, उनका वजन ना बढ़े.
Photo: Instagram @avikagor
तो क्या मिलिंद उन्हें स्लिम रहने के लिए फोर्स करते हैं? इसका जवाब देते हुए अविका ने बताया कि वो अपनी डाइट वाले वचन को कितना सीरियसली ले रही हैं.
Photo: Instagram @avikagor
उन्होंने कहा- जब मिलिंद कहते हैं कि डाइट पर रहो, तो मुझे अच्छा लगता है क्योंकि वो मेरी सेहत का ख्याल रखते हैं. चॉकलेट्स को मना करना मुश्किल है, लेकिन अच्छा भी लगता है.
Photo: Instagram @avikagor
अविका ने बताया कि उनकी हेल्थ अच्छी रहे इसलिए मिलिंद ऐसा कहते हैं. आज की लाइफस्टाइल में ऐसा करना जरूरी भी है.
Photo: Instagram @avikagor
साल 2020 में अविका गौर ने फैन्स को चौंकाते हुए रोडीज कंटेस्टेंट मिलिंद चंदवानी के साथ अपने रिश्ते का ऐलान किया था. कपल की हाल ही में सगाई हुई है.
Photo: Instagram @avikagor
अविका मिलिंद को अपना परफेक्ट पार्टनर बताती हैं और कहती हैं कि जिंदगी में ऐसा साथी जरूरी है जो आपको समझे, प्रेरित करे और बिना शर्त सपोर्ट करे.
Photo: Instagram @avikagor