22 Jan 2026
PHOTO: Yogen Shah
'बालिका वधू' की आनंदी यानी अविका गौर शादी के तीन महीन बाद हनीमून पर निकल गई हैं.
PHOTO: Instagram @avikagor
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी हनीमून के लिए थाईलैंड के पटाया गए हैं.
PHOTO: Instagram @avikagor
पटाया के होटल में अविका और मिलिंद का ग्रैंड वेलकम हुआ. एक्ट्रेस ने होटल की इनसाइड तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं.
Vidoe: Instagram @avikagor
अविका के वेलकम के लिए उनका बेड फूलों और तस्वीरों से सजाया गया. फ्रूट्स और खाने की चीजें भी रखी गईं.
Vidoe: Instagram @avikagor
रिलैक्स करने के लिए बड़ा स्विमिंग पूल है. गार्डन एरिया में वो बेफ्रिक होकर पोज दे रही हैं.
Vidoe: Instagram @avikagor
अविका को देख कर लग रहा है कि वो पटाया जाकर काफी खुश हैं. हालांकि, अविका की इन तस्वीरों और वीडियो में मिलिंद कहीं नजर नहीं आए.
PHOTO: Instagram @avikagor
अविका और मिलिंद ने 30 सितंबर 2025 में कलर्स टीवी के पति पत्नी और पंगा शो के सेट पर शादी रचाई थी.
Vidoe: Instagram @avikagor