सेट पर अविका-मिलिंद लेंगे सात फेरे! नेहा कक्कड़ जमाएंगी रंग, राधे मां देंगी आशीर्वाद

16 SEPT 2025 

Photo: Instagram @avikagor

बालिका वधु फेम अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी की तैयारियां शुरू होने जा रही हैं. हाल ही में दोनों की सगाई हुई थी.

नेचर कोट्स इन हिंदी

Photo: Instagram @avikagor

ये खास मौका टीवी शो 'पति, पत्नी और पंगा' में 16 सितंबर से दिखाना शुरू कर दिया जाएगा, जहां उनकी शादी का इनविटेशन कार्ड भी जारी होगा. 

Photo: Instagram @avikagor

शादी के इस समारोह में आध्यात्मिक गुरू राधे मां भी खास तौर से मौजूद रहेंगी, जो दुल्हन और दूल्हे को आशीर्वाद देंगी.

Photo: Instagram @avikagor

इसके अलावा फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ भी इस खुशी के मौके पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी. 

Photo: Instagram @avikagor

वे शादी की खुशियों में अपने संगीत से चार चांद लगाएंगी और वहीं शो में जोड़ों के बीच नए पंगे भी बढ़ाएंगी.

Photo: Instagram @avikagor

मालूम हो कि अविका ने शो के प्रीमियर में अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने बताया कि शादी उनके लिए एक खास और व्यक्तिगत फैसला है. 

Photo: Instagram @avikagor

इसे वो अपने फैंस के साथ शेयर करना चाहती हैं. अविका बताती हैं कि मिलिंद के साथ उनका रिश्ता प्यार, सम्मान और समझदारी पर बना है. 

Photo: Instagram @avikagor

ये शादी उनके जीवन की एक नई शुरुआत होगी, जिसमें वो सभी के आशीर्वाद की कामना करती हैं. 

Photo: Instagram @avikagor