सेट पर होगी 'बालिका वधु' की शादी, राधे मां को दिया पहला न्योता, दिखाई इनविटेशन की झलक

23 SEPT 2025

Photo: Screengrab

बालिका वधु फेम आनंदी यानी अविका गौर की शादी की तारीफ फिक्स हो चुकी है. वो 30 सितंबर को दुल्हन बनेंगी. 

फिर वधु बनेंगी 'बालिका वधु'

Photo: Screengrab

लेकिन इस शादी में थोड़ा ट्विस्ट है. क्योंकि ये शादी कहीं और नहीं बल्कि पति-पत्नी और पंगा के सेट पर होगी. वो कलर्स के इसी शो के सेट पर सात फेरे लेंगी. 

Photo: Screengrab

शो में उनके साथ मंगेतर मिलिंद चंदवानी भी हैं. कपल की शादी के कार्ड्स भी छप चुके हैं. इसका पहला इनविटेशन उन्होंने राधे मां को दिया और कार्ड की पहली झलक भी दिखाई. 

Photo: Instagram @colorstv

प्रोमो में अविका और मिलिंद ने कार्ड दिखाया, जिसमें मंडप पर बैठे दूल्हा-दुल्हन का मिनिएचर बना हुआ था. इस सुंदर से कार्ड को देख सभी वाह कहते हैं. 

Photo: Screengrab

फिर राधे मां को इनवाइट करते हुए अविका-मिलिंद अपनी फीलिंग्स बयां करते हैं और कहते हैं- कलर्स से मेरा रिश्ता बहुत पुराना है. 

Photo: Screengrab

रील लाइफ में अविका कलर्स पर ही वधु बनी थी, और रियल लाइफ में अब मेरी वधु बनने वाली है तो वो भी यहीं पर बनेगी. 

Photo: Screengrab

यहीं मंडप लगेगा और यहीं पूरी दुनिया के सामने होगी हमारी शादी. प्लीज शादी में जरूर आइएगा. 

Photo: Screengrab

राधे मां इस न्योते को स्वीकार करती हैं और दोनों को आशीर्वाद देती हैं. ये देख अविका इमोशनल भी हो जाती हैं. 

Photo: Screengrab

अविका और मिलिंद लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कपल की हाल ही में सगाई हुई थी.

Photo: Screengrab