नेशनल TV पर होगा आनंदी का ब्याह, 30 सितंबर की तारीख, गणपति से ल‍िया आशीर्वाद

22 Sep 2025

Photo: Instagram @avikagor

टीवी की 'छोटी आनंदी' एक्ट्रेस अविका गौर जल्द ही अपनी जिंदगी के अगले फेज में जाने वाली हैं. वो अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

'बालिका वधु' की अविका गौर

Photo: Instagram @avikagor

अविका की शादी नेशनल टीवी पर होगी. इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी शादी 30 सितंबर के दिन होगी.

Photo: Instagram @avikagor

जिसका टेलीकास्ट टीवी पर 10-11 अक्टूबर को होगा. शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधने से पहले अविका और मिलिंद मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर भी पहुंचे. 

Photo: Instagram @avikagor

वहां दोनों ने गणपति बाप्पा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया. अविका और मिलिंद ने इसके बाद पैप्स और मीडिया से भी बातचीत की. 

Photo: Instagram @avikagor

अविका ने बताया कि वो अपनी जिंदगी की नई शुरुआत से पहले सिद्धिविनायक मंदिर आई थीं क्योंकि ये उनके दिल के बेहद करीब है. उनकी शादी 30 सितंबर के दिन है जिसमें ज्यादा वक्त नहीं बचा है.

Photo: Instagram @avikagor

एक्ट्रेस का ये भी कहना है कि वो शादी को लेकर एक्साइटेड हैं, मगर साथ ही साथ डरी हुई भी हैं. अविका के होने वाले पति मिलिंद ने आगे बताया कि ये पल अविका और उनके लिए बेहद खास होने वाला है.

Photo: Instagram @avikagor

चूंकि अविका टीवी की बेटी है, पूरा देश एक्ट्रेस शादी करता देख खुश होने वाला है, इसलिए उन्होंने अपनी शादी नेशनल टीवी पर करने का फैसला किया. मिलिंद ने सभी से उनकी जोड़ी को आशीर्वाद देने की भी बात कही है.

Photo: Instagram @avikagor

बता दें कि अविका और मिलिंद की शादी कलर्स टीवी के शो 'पति, पत्नी और पंगा' पर दिखाई जाएगी. ये शो टीवी पर रात 9 बजे आएगा. 

Photo: Instagram @avikagor