4 Nov 2025
PHOTO: Yogen Shah
'बालिका वधू' फेम अविका गौर ने 30 सितबंर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी करके घस बसाया.
PHOTO: Yogen Shah
कपल की शादी टीवी शो पति, पत्नी और पंगा के सेट पर हुई. अविका के लाखों चाहने वाले शो के जरिए उनकी खुशियों में शरीक हुए.
PHOTO: Yogen Shah
शादी के 35 दिन बाद एक बार फिर वो दुल्हन के जोड़े में दिखीं. मंगलवार को अविका और मिलिंद पति, पत्नी और पंगा के सेट पर दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में नजर आए.
PHOTO: Yogen Shah
रेड साड़ी में अविका बेहद खूबसूरत लगीं. उनके मिनिमल मेकअप, जूलरी और मेहंदी ने फैन्स का दिल जीता. वहीं ऑफ व्हाइट शेरवानी में मिलिंद से नजरें हटाना मुश्किल रहा.
PHOTO: Yogen Shah
न्यूली मैरिड अविका और मिलिंद पैपराजी के लिए पोज कर रहे थे. इतने में शरारती ईशा मालवीय फोटो सेशन में उन्हें जॉइन करती हैं.
PHOTO: Yogen Shah
ईशा मस्ती करते हुए कहती हैं कि आज इनकी दोबारा शादी हो रही है. इतना कहकर वो हंसने लगती हैं. ईशा की बात पर अविका और मिलिंद भी हंस पड़ते हैं.
PHOTO: Yogen Shah
फैन्स को ईशा, अविका और मिलिंद की मस्ती खूब पसंद आ रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि पति, पत्नी और पंगा का फिनाले 16 नवंबर को है. पति, पत्नी और पंगा को लाफ्टर शेफ 3 रिप्लेस कर रहा है.
Video: Instagram @filmygyan