पैसों की खातिर दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस, TV पर रचाएगी शादी, सुनकर चौंकी मनीषा रानी

20 Sep 2025

PHOTO: Instagram @avikagor

टेलीविजन एक्ट्रेस अविका गौर दुल्हन बनने की तैयारी में जुट गई हैं. पति, पत्नी और पंगा के सेट पर वो मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग सात फेरे लेंगी.

अविका की शादी का सच 

PHOTO: Instagram @avikagor

अविका और मिलिंद की शादी को ग्रैंड बनाने के लिए शो के मेकर्स तगड़ा इंतजाम कर रहे हैं. कपल को राधे मां आशीर्वाद देने आएंगी.

PHOTO: Instagram @avikagor

शादी पर नेहा कक्कड़ अपनी ग्रैंड परफॉर्मेंस देंगी. इस बीच वेडिंग को लेकर अविका का स्टेटमेंट फैन्स को हैरान कर रहा है.

PHOTO: Instagram @aebyborntoshine

मनीषा रानी संग बातचीत में अविका ने शॉकिंग खुलासा किया है. मनीषा उनसे पूछती हैं कि आप सच में शादी कर रही हो, वो कहती हां.

PHOTO: Instagram @manisharani002

अविका कहती हैं कि सच कहूं, तो मेरा बस चलता तो मैं कोर्ट मैरिज करती. मनीषा कहती हैं, तो क्या आपको शादी करने के भी पैसे मिल रहे हैं.

Video: Instagram @avikagor

एक्ट्रेस ने कहा हां. मनीषा कहती हैं कि बाप रे. पहली बार सुना कि शादी करने के भी पैसे मिलते हैं. अगर ऐसा है, तो मैं 11 बार शादी कर सकती हूं.

PHOTO: Screengrab

अविका का ये खुलासा फैन्स को सरप्राइज कर गया है. क्योंकि अब तक लोग इस बात से अंजान थे कि वो टीवी पर शादी क्यों कर रही हैं.

PHOTO: Screengrab