अविका की '21 बार' हुई शादी, सुनकर चौंकीं मनीषा रानी, जताई तड़प- मुझे कोई बहू...

2 NOV 2025

Photo: Screengrab

मनीषा रानी कई बार शादी करने और बॉयफ्रेंड का प्यार पाने की तड़प को जता चुकी हैं. एक बार फिर उन्होंने इसका जिक्र किया. 

मनीषा को बनना है बहू

Photo: Screengrab

अपने टॉक सेशन में उन्होंने अविका गौर से बातचीत की, जहां बालिका वधु फेम एक्ट्रेस ने बताया कि वो टीवी पर 21 बार शादी कर चुकी हैं. 

Photo: Screengrab

वहीं हाल ही में अविका की असल में भी शादी हुई है. ये सुनकर मनीषा चौंक गईं. वो हैरान होकर बोलीं- 21 बार शादी. 

Photo: Screengrab

फिर उन्होंने अपनी बेबसी जताते हुए कहा कि- ये प्रोडक्शन वाले मुझे जलाने के लिए चुन-चुन कर लोगों को लेकर आते हैं. 

Photo: Screengrab

जिसको भी लाते हैं किसी की लव स्टोरी लैला मजनूं टाइप्स होती है, नहीं तो पति आशिक होता है, पति-बॉयफ्रेंड नहीं तो कोई दिवाना होता है. 

Photo: Screengrab

जिसकी शादी होने वाली है वो पहले ही 21 बार शादी करके बैठी होती है. एक हम जो बालिग हो गई है लेकिन कोई वधु नहीं बना रहा है. 

Photo: Screengrab

मनीषा की बातें सुनकर अविका सांत्वना देते हुए कहती हैं- हम जल्द ही तुम्हारे लिए लड़का ढूंढ लेंगे. पूरी कोशिश करेंगे. 

Photo: Screengrab