Top News: दुल्हन बनी 'बालिका वधू' की आनंदी, रैंप पर ऐश्वर्या राय ने बिखेरा जलवा

3 OCT 2025

Photo: Instagram @avikagor/diehardfanofaishwaryarai_arb

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में कांतारा की धूम रही. वहीं बिग बॉस में लड़ाइयों का सिलसिला जारी है. अंशुला कपूर ने सगाई की. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

Photo: Instagram @anshulakapoor

सिंगर जुबिन गर्ग मामले में उनके 4 करीबियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सिंगापुर पुलिस का दावा है कि जुबिन की मौत पूल में डूबने से हुई थी, स्कूबा डाइविंग की वजह से नहीं.

Photo: Instagram @zubeen.garg

बिग बॉस में फरहाना की घरवालों से जमकर लड़ाई हुई. अमाल मलिक-अभिषेक बजाज में हाथापाई हुई. बिग बॉस ने घरवालों को जोरदार फटकार लगाई.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

बालिका वधू की आनंदी यानी अविका गौर ने शो पति पत्नी और पंगा में मिलिंद चंदवानी से शादी की. टीवी पर उनकी वेडिंग 11 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगी.

Photo: Instagram @avikagor

पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिर से टशन दिखाया. रैंप पर उनकी कैटवॉक ने सबका दिल जीता. इवेंट में आराध्या भी उनके साथ थीं.

Photo: Instagram @diehardfanofaishwaryarai_arb

अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से 2 अक्टूबर को सगाई थी. कपूर फैमिली के लोगों और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में ये फंक्शन हुआ.

Photo: Instagram @anshulakapoor

अल्लू अर्जुन के भाई अल्लू शिरीष ने सगाई अनाउंस की है. गर्लफ्रेंड नयनिका संग वो 31 अक्टूबर को सगाई करेंगे. उनकी दुल्हन बिजनेस घराने से है.

Photo: Instagram @allusirish

सोनम कपूर के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबरें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस का सेकंड ट्राइमेस्टर चल रहा है. अभी उन्होंने प्रेग्नेंसी कंफर्म नहीं की है.

Photo: Instagram @sonamkapoor

कांतारा चैप्टर 1 ने पहले दिन बंपर कमाई की है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 90 करोड़ का बिजनेस किया है. ऋषभ शेट्टी के काम की तारीफ हो रही है.

Photo: Instagram @hombalefilms