'बालिका वधू' की आनंदी का मंगलसूत्र हुआ गुम, रुकी शादी, रोने लगे सास-ससुर

14 Oct 2025

PHOTO: Screengrab 

'बालिक वधू' फेम अविका गौर की शादी को दो हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके वेडिंग वीडियोज बाढ़ थमने का नाम नहीं ले रही है.

रोने लगे आनंदी से सास-ससुर 

PHOTO: Screengrab 

एक्ट्रेस की शादी का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो और उनके सास-ससुर रोते हुए दिख रहे हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ, जो शादी से पहले उनके सास-ससुर रो दिए.

PHOTO: Screengrab 

असल में शादी की रस्म के दौरान मुनव्वर, अविका से कहते हैं कि उनका मंगलसूत्र गुम हो गया है. ये सुनकर वो रोने लगती हैं और हंगााम शुरू हो जाता है.

PHOTO: Screengrab 

अविका के पेरेंट्स कहते हैं कि जो हुआ अच्छा नहीं हुआ. हंसी-खुशी का माहौल अचानक गंभीर हो जाता है. एक्ट्रेस के  पिता अपने समधी समधन से माफी मांगते हैं.

PHOTO: Screengrab 

इससे पहले माहौल ज्यादा खराब हो. अविका के पिता ने कहा कि हमारी लड़की को अपनाने के लिए शुक्रिया. ये बचपन से ड्रामा करती आई है, तो क्या अब ड्रामा नहीं करेगी. 

PHOTO: Screengrab 

ड्रामा शब्द सुनकर अविका के सास-ससुर इमोशनल हो जाते हैं. वो रोने लगते हैं और अपनी बहू को दोबारा ऐसा मजाक ना करने के लिए कहते हैं. 

PHOTO: Screengrab 

 सास-ससुर की आंखों में आंसू देख अविका उन्हें गले लगाती हैं. वहीं पूरा ड्रामा देखकर रुबीना दिलैक हैरान रह जाती हैं.

Video: Instagram @_4_lifer.1