शादी के बाद बढ़े 'आनंदी' के ड्रामे, 1 महीने में परेशान हुआ पति, कहा- फंस गया हूं

22 OCT 2025

Photo: Instagram @avikagor

अविका गौर ने टीवी शो पति पत्नी और पंगा में बीते दिनों शादी रचाई थी. उनकी ये वेडिंग सालों तक याद रखी जाएगी.

अविका की हुई शादी

Photo: Instagram @avikagor

शादी के बाद न्यूलीवेड कपल शो में नजर आ रहा है. यही पर उनकी पहली रसोई भी हुई थी. दोनों की जोड़ी सबको पसंद है.

Photo: Instagram @avikagor

अब टेली मसाला को दिए एक इंटरव्यू में अविका से पूछा गया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी कितनी बदल गई है. जानें कपल ने इस पर कैसे रिएक्ट किया.

Photo: Instagram @avikagor

अविका ने कहा कुछ भी नहीं बदला है. अभी भी मिलिंद आधी रात में उठकर मुझसे बात करता है. वहीं मिलिंद ने अविका की शिकायत की.

Photo: Instagram @avikagor

मिलिंद के मुताबिक, शादी के बाद अविका के ड्रामे बढ़ गए हैं. पहले वो 1-2 बार ही ड्रामा करती थी. उसका कहना है- मैं तो बीवी हूं, मेरा हक है ड्रामा करना.

Photo: Instagram @avikagor

मिलिंद ने कहा- मैं फंस गया हूं. मुझे बचा लो. मैं कुछ नहीं बोल सकता.  जो भी सारे पति हैं, जो ये सब झेल रहे हैं. वो मुझे बताएं, क्या करना चाहिए.

Photo: Instagram @avikagor

पति लोग मुझे बताओ कि मुझे कैसे बचना है- मैं बीवी हूं, मेरा हक है, इस लाइन से. बस यही दर्द है मेरा, और कुछ नहीं है.

Photo: Instagram @avikagor