खतरे में थी पति की जान, मगर वीड‍ियो बनाती रहीं 'आनंदी', सुनकर शॉक्ड गुरमीत

29 OCT 2025

Photo: Instagram @avikagor

'टीवी की आनंदी' उर्फ अविका गौर की शादी को एक महीना पूरा हो चुका है. पिछले महीने 30 सितंबर को कपल ने पति-पत्नी और पंगा शो में शादी रचाई थी. 

अविका के पति का खुलासा

Photo: Instagram @avikagor

अब शो में अविका के पति मिलिंद चंदवानी ने एक बड़ा खुलासा किया है. मिलिंद ने बताया कि अविका की वजह से एक दफा उनकी जान खतरे में पड़ गई थी. 

Photo: Screengrab

मिलिंद बोले- मुझे पहाड़ों पर जाना पसंद है. मगर अविका को पहाड़ों पर मच्छर काटते हैं, इसलिए वो वहां नहीं जाती हैं.

Video: Instagram @colorstv

मिलिंद आगे बोले- ये मुझे बीच पर ले जाती है और बोलती है कि स्कूबा डाइविंग करेंगे. पानी में अंदर जाकर मेरे साथ डांस करने लगी.

Photo: Instagram @avikagor

'हम करीब 50 फीट पानी के नीचे थे, तो मुझे हंसी आ गई और मेरे मुंह से मास्क निकल गया. मुझे लगा कि मैं मरने वाला हूं, फिर भी इसे (अविका) को हर बार बीच पर ही जाना है.'

Photo: Yogen Shah

 अविका बोलीं- पहले मुझे समझ नहीं आया कि ये ऊपर वापस क्यों जा रहा है. मैं वीडियो बनाती रही. बाद में मुझे पता चला कि ये करीबन मरने वाला था. 

Photo: Instagram @avikagor

अविका की बात सुन गुरमीत हैरानी से चिल्लाए- क्या...? रुबीना, अभिनव शुक्ला भी शॉक्ड रह गए.

Photo: Screengrab