23 Oct 2025
Photo: Screengrab
अविका गौर ने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ 30 सितंबर को शादी रचाई. 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर दोनों ने फेरे लिए.
Photo: Screengrab
हनीमून के बाद दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए दोनों मिलिंद के घर हैदराबाद पहुंचे. वहां, अविका का स्वागत हुआ.
Photo: Instagram @avikagor
दरअसल, अविका और मिलिंद ने खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जिसमें दोनों ने गृहप्रवेश की झलक दिखाई है.
Photo: Instagram @avikagor
साथ ही बताया है कि घर को सभी लोगों ने मिलकर खूब सजाया हुआ है. अविका और मिलिंद जब घर आते हैं. तो मिलिंद की मम्मी दोनों की आरती उतारती हैं.
Photo: Instagram @avikagor
इसके बाद अविका को टीका लगाकर मिलिंद के साथ एक्ट्रेस का घर के अंदर स्वागत करती हैं. साथ ही गले भी लगाती हैं.
Photo: Instagram @avikagor
मिलिंद की मम्मी, अविका को खास तोहफा भी देती हैं. हो सकता है कि अविका की शादी के बाद हैदराबाद में पहली रसोई भी सेलिब्रेट हो.
Photo: Instagram @avikagor
अविका और मिलिंद की शादी के बाद ये पहली दिवाली रही. दोनों ने काफी एन्जॉय किया. हालांकि, अविका, कुछ दिनों में काम पर वापसी करेंगी.
Photo: Instagram @avikagor