20 NOV 2025
Photo: Instagram @avika_gor
टीवी की आनंदी यानी बालिका वधु फेम अविका गौर की कलर्स के शो पति-पत्नी और पंगा के सेट पर हाल ही में शादी हुई थी.
Photo: Instagram @avika_gor
अब जबकि शो खत्म हो चुका है, अविका ने बताया कि वो यहां से बहुत सी यादें और रिश्ते लेकर जा रही हैं. उन्हें कृष्णा-मुनव्वर का फूलों की चादर लाना हमेशा याद रहेगा.
Photo: Instagram @avika_gor
मेरी शादी पर कई स्पेशल मोमेंट्स थे. जैसे मुनव्वर, कृष्णा, अभिनव और गुरमीत के साथ मेरी एंट्री हुई. वो भी मुझे वहां जाकर पता चला कि ये लोग फूलों की चादर लिए खड़े हैं.
Photo: Instagram @avika_gor
मैं इतनी खुश थी, और सुदेश लहरी तो क्या नाचे हैं बारात में. मैंने इससे पहले कभी मुनव्वर को किसी के लिए ऐसा करते नहीं देखा, जो मेरे लिए किया.
Photo: Instagram @avika_gor
कृष्णा ने मुझे बताया कि ऐसा उन्होंने आरती- अपनी बहन के लिए किया था, फिर अब मेरे लिए कर रहे थे. तो ये कितनी बड़ी बात है.
Photo: Instagram @avika_gor
अविका आगे बोलीं- फिर हिना खान और ईशा मालवीय ने जूता चुराई की. मेरी लाइफ में उनको ये हक मिल चुका है कि वो लोग ये कर सकते हैं. ऐसे कई मोमेंट्स बहुत स्पेशल थे.
Photo: Instagram @avika_gor
वो सब इतना सुंदर था, ये सोचकर ही बहुत अच्छा लगता है कि हमने इस शो के जरिए इतने खूबसूरत रिश्ते बना लिए हैं.
Photo: Instagram @avika_gor