'पता नहीं चला कब...', 2 दिन बाद दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस, रो पड़ीं मां, पिता बोले- मेरा दामाद...

28 SEP 2025

Photo: Instagram @Avika Gor

टीवी की आनंदी उर्फ अविका गौर जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं. एक्ट्रेस रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी करने वाली हैं. 

इमोशनल हुईं एक्ट्रेस की मां

Photo: Instagram @avikagor

अविका और मिलिंद की शादी 30 सितंबर को धूमधाम से होगी. एक्ट्रेस के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं. 

Photo: Instagram @avikagor

अविका की शादी से पहले एक्ट्रेस की मां ने Telly Talk India संग बातचीत में अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं. इस दौरान अविका की मां इमोशनल हो गईं. उन्होंने बेटी और होने वाले दामाद को दुआएं दीं.

Photo: Instagram @avikagor

एक्ट्रेस के पिता ने बताया कि अविका ने जब शो 'पति-पत्नी और पंगा' साइन किया था, तब शादी का कोई प्लान नहीं था. 

Photo: Instagram @avikagor

बेटी के प्री-वेडिंग फंक्शन का इतना खास इंतजाम करने के लिए एक्ट्रेस के पिता ने पूरी पति पत्नी और पंगा की टीम का शुक्रिया अदा किया.

Video: Instagram @avikagor

अविका के पेरेंट्स ने ये भी क्लियर किया कि एक्ट्रेस की शादी उनके परिवार के रीति-रिवाजों के अनुसार ही होगी. 

Photo: Instagram @avikagor

वहीं, अविका की मां बेटी की विदाई को याद करके इमोशनल हो गईं. वो नम आंखों के साथ बोलीं- पता नहीं चला इतनी बड़ी हो गई कि जाने का टाइम आ गया. 

Photo: Instagram @avikagor

वहीं, अविका के पिता ने अपने होने वाले दामाद मिलिंद की तारीफ की. उन्होंने मिलिंद को स्मार्ट और इंटेलीजेंट बताया. 

Photo: Instagram @avikagor

दामाद के बारे में एक्ट्रेस के पिता बोले- मिलिंद काफी समझदार हैं. वो अविका को समझते हैं. ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि हमारी बेटी दूर जा रही है, बल्कि हमें लगता है कि हमें एक बेटा मिल गया है.  

Photo: Instagram @avikagor

बता दें कि 28 साल की अविका गौर लंबे समय से मिलिंद संग रिश्ते में हैं. अब दोनों शादी करके घर बसाने वाले हैं. 

Photo: Instagram @avikagor