मंडप पर 'बालिका वधू' की आनंदी का खोया मंगलसूत्र, दूल्हे मिलिंद से हुईं गुस्सा, लगीं रोने

6 OCT 2025

Photo: Screengrab

'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस अविका गौर को उनके सपनों का राजकुमार मिल चुका है. कपल ने 30 सितंबर को कलर्स के शो पति पत्नी और पंगा में शादी की.

मंडप पर रो पड़ीं अविका

Photo: Instagram @avikagor

उनकी ये शाही शादी अपकमिंग वीकेंड में टेलीकास्ट होगी. हिना खान और ईशा मालवीय में अविका के दूल्हेराज मिलिंद चंदवानी के जूते चुराए.

Photo: Instagram @avikagor

शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल होगा. राखी सावंत, फराह खान गेस्ट बनकर आएंगी. लेकिन शादी के वक्त मंडप पर अविका के आंसू निकले.

Photo: Instagram @avikagor

दरअसल हुआ यूं कि अविका का मंगलसूत्र शादी के वक्त गुम हो गया. ये देखकर एक्ट्रेस शॉक्ड हुईं और रोने लगीं. उन्होंने मिलिंद पर गैर जिम्मेदार होने का भी आरोप लगाया.

Photo: Screengrab

जैसे ही मिलिंद मंगलसूत्र का बॉक्स खोलते हैं उसके अंदर कुछ नहीं होता. शादी की रस्मों के दौरान मंगलसूत्र के गायब होने से अविका का दिल टूट जाता है.

Photo: Screengrab

एक्ट्रेस मिलिंद से पूछती हैं मंगलसूत्र कहां है? मिलिंद ने कहा कि उन्हें ये कैसे पता होगा. गुस्सा होते हुए अविका ने कहा- एक जिम्मेदारी दी थी मिलिंद...ये शर्मनाक है. ये कूल नहीं है.

Photo: Screengrab

इतना कहने के बाद अविका फूट-फूटकर रोने लगती हैं. सेट पर सभी हैरान परेशान हो जाते हैं. मिलिंद भी मंगलसूत्र के गायब होने पर शॉक्ड दिखे. उनके पेरेंट्स भी परेशान नजर आए.

Photo: Screengrab

मंगलसूत्र खोने का ये ड्रामा प्रैंक था या सच में मिलिंद से चूक हुई, ये तो एपिसोड ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. फैंस अविका की शादी का एपिसोड देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.

Photo: Screengrab