8 दिन बाद दुल्हन बनेंगी 'आनंदी'! TV पर होगी शादी, इमोशनल हुईं मां, एक्ट्रेस बोलीं- ऐसा जश्न...

22 SEP 2025

Credit: Credit Name

'टीवी की आनंदी' उर्फ अविका गौर जल्द ही मिस से मिसेज बनने वाली हैं. अविका अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उनकी हो जाएंगी. 

सामने आई शादी की तारीख

Photo: Instagram @avikagor

खास बात ये है कि अविका और मिलिंद की शादी की दुनिया गवाह बनेगी, क्योंकि दोनों नेशनल टीवी पर शादी करेंगे. 

Photo: Instagram @avikagor

जी हां, अविका और मिलिंद की बिग फैट इंडियन वेडिंग, कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर होगी. शादी को लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. 

Photo: Instagram @avikagor

मगर अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स में अविका और मिलिंद की वेडिंग डेट का भी खुलासा हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अविका और मिलिंद इसी महीने 30 सितंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. 

Photo: Instagram @avikagor

अविका और मिलिंद को राधे मां आशीर्वाद देने पहुंचेंगी. शादी में बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ भी अपनी गायकी से रंग जमाएंगी. 

Photo: Instagram @avikagor

HT संग बातचीत में अविका ने अपनी शादी को लेकर कहा- कई बार सुबह उठने के बाद मैं खुद को याद दिलाती हूं कि ये वाकई में हो रहा है. 

Video: Instagram @avikagor

'मैं खुद को बहुत लकी और खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे इतना सपोर्ट करने वाला, मुझे समझने वाला पार्टनर मिला है, जो हमेशा मुझे जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करता है.' 

Photo: Instagram @avikagor

अविका ने बताया कि जब पहली बार टीवी पर उन्होंने अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी, तो उनकी मां काफी इमोशनल हो गई थीं. 

Photo: Instagram @avikagor

अविका ने आगे बताया कि नवरात्रि के पहले दिन (22 सितंबर) को वो मुंबई के सिद्धिविनायक मन्दिर दर्शन करने जाएंगी. उसके बाद वो अपनी शादी का जश्न शुरू करेंगी.

Photo: Instagram @avikagor