11 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ट्रोल होने के बाद पैपराजी को देख मुस्कुराईं अथिया शेट्टी, यूजर्स बोले- दीदी हंसी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को मुंबई के एक सैलून के बाहर देखा गया. शादी के बाद अथिया कई बार बाहर घूमती नजर आ चुकी हैं.
सिंपल लुक में दिखीं अथिया
शादी के बाद कई बार अथिया को पैपराजी ने स्पॉट किया है. हालांकि कैमरा देखकर उनके ना मुस्कुराने की आदत पर तंज यूजर्स ने कसा था.
अब लगता है कि ट्रोल्स की बातों का असर अथिया शेट्टी पर हो गया है. शनिवार को उन्हें कैमरा के लिए मुस्कुराते देखा गया.
अथिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक सैलून से बाहर निकल रही हैं. वो अपनी गाड़ी की तरफ जाती है. मुड़कर मुस्कुराती हैं और गाड़ी में बैठ जाती हैं.
ब्लू शर्ट और डेनिम पहने अथिया शेट्टी एकदम सिंपल लुक में नजर आईं. उनके लुक के साथ उनका मुस्कुराना फैंस को भा रहा है.
कुछ यूजर्स ने इसे लेकर कमेंट भी किया है. एक ने लिखा, 'ट्रोल होने बाद दीदी हंसी.'
कुछ यूजर्स अथिया के सिंपल लुक पर कमेंट कर कह रहे हैं कि वो प्यारी लग रही हैं.
अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल संग जनवरी में शादी की है. इस शादी में दोनों के परिवार शामिल हुए थे.
दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले घर में हुई थी. शादी की तस्वीरों को काफी पसंद किया गया.
ये भी देखें
बॉलीवुड पार्टीज का न्योता मिलना हुआ बंद, एक्ट्रेस को नहीं पड़ता फर्क, बोली- मैं वो...
पति की बांहों में खोईं प्रियंका- निक ने किया Kiss, अक्षय कुमार का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग
इस साल इन हसीनाओं के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, मां बन बदली जिंदगी
न शादी की- न बच्चे, सुकून में 47 साल की एक्ट्रेस, बोली- निभाने वाला नहीं मिला...