31 Jan, 2023
न्यूलीवेड अथिया ने पैंट सूट में ढाया कहर, फैंस बोले- हनीमून फोटोज कहां हैं?
अथिया का आफ्टर वेडिंग पार्टी लुक
गॉर्जियस अथिया शेट्टी की खंडाला वेडिंग का ऐसा जलवा रहा कि अभी तक वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
अथिया अपनी शादी में चिल ब्राइड लगीं. अथिया ने शादी के हर फंक्शन में एक से बढ़कर एक आउटफिट पहने.
अथिया की स्टाइलिस्ट ने इंस्टा पर एक्ट्रेस के आफ्टर वेडिंग पार्टी लुक को शेयर किया है.
तस्वीर में अथिया व्हाइट पैंट सूट में किलर लगीं. इस खास पैंट सूट को लखनवी ट्विस्ट दिया गया. आइवरी चिकनकारी पैंट सूट में अथिया स्टनिंग लगीं.
अथिया ने ब्लेजर, कॉरसेट टॉप और मैचिंग पैंट पहनी. इस खास आउटफिट में तार जाल, बेबी पर्ल्स से ग्लैम फैक्टर एड किया गया है.
अथिया ने इस लुक को व्हाइट शूज, डायमंड हूप्स संग कंप्लीट किया. अथिया का ग्लोइंग मेकअप उन्हें प्रीटी न्यूलीवेड ब्राइड दिखा रहा है.
अथिया ने अपनी शादी में जमकर डांस किया. इस आउटफिट में केएल राहुल संग अथिया ने धमाकेदार पार्टी की.
अथिया की इन फोटोज को देख फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कई यूजर्स ने एक्ट्रेस के हनीमून फोटोज की मांग की है.
अथिया और केएल राहुल को बीती रात डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. शादी के बाद अथिया के चेहरे का ग्लो देखते ही बनता है.
अथिया और केएल राहुल का हनीमून का क्या प्लान है, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. फैंस तो बस न्यूलीवेड कपल की झलक पाने को बेकरार रहते हैं.
ये भी देखें
मां के चरणों में बैठे पवन सिंह, किस बात की सताई चिंता? परेशान फैंस
भारती के नन्हे राजकुमार का घर में ग्रैंड वेलकम, 'काजू' की दादी ने उतारी आरती, दिया आशीर्वाद
45 साल की एक्ट्रेस ने बॉडी फिटेड ड्रेस में ढाया कहर, दिल हारे फैंस, उम्र का नहीं होगा अंदाजा
EX वाइफ सुजैन की पार्टी में छाए ऋतिक, GF सबा की बांहों में हुए रोमांटिक, संग दिखे बेटे