मां बनने के 6 महीने में सुपरहिट हुईं अथिया, इवेंट में बिखेरा जलवा, Video वायरल

2 Oct 2025

Photo: Yogen Shah

सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को बुधवार, 1 अक्टूबर को इवेंट में पहुंची थीं. यहां अथिया का जलवा अलग ही था. 

नेचर कोट्स इन हिंदी

Photo: Instagram/@athiyashetty

मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंट मरण लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड बुलगरी का इवेंट हुआ था. इसमें बुलगरी की ब्रांड एम्बेसडर प्रियंका चोपड़ा को देखा गया.

Photo: Yogen Shah

इसी इवेंट का हिस्सा बनने के लिए अथिया शेट्टी बेहद खूबसूरत अंदाज में पहुंची थीं. अथिया ने आइवरी को-ऑर्ड सेट पहना था. साथ ही मैचिंग बुलगरी बैग कैरी किया.

Photo: Yogen Shah

अथिया की फिटनेस पर सभी का ध्यान था 6 महीने पहले मार्च में उन्होंने अपनी बेटी इवारा का जन्म दिया था. महज 6 महीने में अथिया पहले जैसी दिखने लगी हैं. 

Photo: Yogen Shah

हाई हील्स और बॉडी हगिंग ड्रेस में अथिया ने अपने सुपरफिट फिगर को फ्लॉन्ट किया. अथिया ने अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है और यूजर्स ने उन्हें 'संतूर मम्मी' कहना शुरू कर दिया है.

Photo: Yogen Shah

एक यूजर ने लिखा, 'मम्मा का ग्लो, सही में ग्लो कर रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'संतूर मम्मी'. तीसरे ने लिखा, 'बहुत दिनों बाद नजर आईं.' एक और ने कमेंट किया, 'कितनी प्यारी लग रही हैं.'

Photo: Instagram/@thefansworld

अथिया शेट्टी ने जनवरी 2023 में क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की थी. मार्च 2025 में दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. अब दोनों बेटी की परवरिश में बिजी हैं.

Photo: Instagram/@athiyashetty