entertainment
अथिया शेट्टी की शादी में रो पड़ी सहेली, देखें इनसाइड तस्वीर
By Aajtak.in
Feb 02, 2023
अथिया की बेस्ट फ्रेंड ने क्या कहा
अथिया शेट्टी की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन अचानक से लाइमलाइट में आ गई हैं. वजह है उनकी नई तस्वीर.
वह अथिया शेट्टी की शादी में शामिल हुई थीं. अब एक्ट्रेस से आकांक्षा इस दौरान की फोटोज की डिमांड कर रही हैं.
आकांक्षा का कहना है कि उनकी फोटोज उन्हें अथिया शेयर कर दें. लेकिन अथिया इतनी बिजी हैं कि उनके पास इसके लिए समय नहीं है.
आकांक्षा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अथिया की विदाई पर रोती नजर आ रही हैं.
इसी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'हाथ जोड़कर और रोकर कहना चाहती हूं कि मुझे शादी की फोटोज शेयर कर दो.'
अब तक तो आकांक्षा को अथिया ने फोटोज शेयर की नहीं. न जाने कब करेंगी. और आकांक्षा के दिल को कब तसल्ली मिलेगी.
Read Next
ये भी देखें
करोड़ों कमाती हैं अर्चना, पहनी रॉयल डायमंड रिंग, कीमत में खरीद सकते हैं लग्जरी अपार्टमेंट
सचिन तेंदुलकर संग अमिताभ ने खेला 'फिंगर क्रिकेट', वीडियो देख फैंस बोले- आइकॉनिक
8 साल बड़े हीरो ने तोड़ा दिल, फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस, बोली- सनम बेरहम
सात जन्मों के बंधन में बंधे नूपुर-स्टेबिन, इमोशनल हुईं कृति सेनन, बोलीं- नो नजर