entertainment
अथिया शेट्टी की शादी में रो पड़ी सहेली, देखें इनसाइड तस्वीर
By Aajtak.in
Feb 02, 2023
अथिया की बेस्ट फ्रेंड ने क्या कहा
अथिया शेट्टी की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन अचानक से लाइमलाइट में आ गई हैं. वजह है उनकी नई तस्वीर.
वह अथिया शेट्टी की शादी में शामिल हुई थीं. अब एक्ट्रेस से आकांक्षा इस दौरान की फोटोज की डिमांड कर रही हैं.
आकांक्षा का कहना है कि उनकी फोटोज उन्हें अथिया शेयर कर दें. लेकिन अथिया इतनी बिजी हैं कि उनके पास इसके लिए समय नहीं है.
आकांक्षा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अथिया की विदाई पर रोती नजर आ रही हैं.
इसी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'हाथ जोड़कर और रोकर कहना चाहती हूं कि मुझे शादी की फोटोज शेयर कर दो.'
अब तक तो आकांक्षा को अथिया ने फोटोज शेयर की नहीं. न जाने कब करेंगी. और आकांक्षा के दिल को कब तसल्ली मिलेगी.
ये भी देखें
23 साल GF संग लिव-इन में रहा एक्टर, फिर गुपचुप रचाई शादी, बोला- हमारे बीच...
'अतीत में जो किया, उसके लिए शर्म नहीं', हेटर्स को सनी लियोनी का जवाब, बोलीं- पछतावा...
'नन्हे राजकुमार काजू' से अबतक नहीं मिलीं भारती, हुईं उदास, बोलीं- जिंदगी में...
डिप्रेशन में बीते 2 साल, हिम्मत हार चुकी थी एक्ट्रेस, बुरे वक्त को याद कर हुई इमोशनल