(PC: Instagram)
1 Feb, 2023
नई नवेली दुल्हन अथिया संग रोमांटिक हुए KL राहुल, कैमरे के सामने किया Kiss
रोमांटिक हुए अथिया शेट्टी और केएल राहुल
न्यूली मैरिड कपल अथिया शेट्टी और केएल राहुल अपनी शादीशुदा लाइफ को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक दूसरे पर लगातार प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.
केएल राहुल ने अब अपनी लेडी लव अथिया शेट्टी संग अपना एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो शादी के बाद के सेलिब्रेशन का है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
वीडियो में केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक दूसरे संग रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं.
दोनों मस्तीभरे अंदाज में एक दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं.
वीडियो में केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक दूसरे को प्यार से Kiss करते हुए भी देखे जा सकते हैं.
फैंस भी केएल राहुल और अथिया शेट्टी के वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये क्या हो रहा है भाई?
एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या ये फर्स्ट नाइट का वीडियो है?
ये भी देखें
सालों तक TV से गायब रहे ये सितारे, 2025 में हुई धमाकेदार वापसी
डिप्रेशन में बीते 2 साल, हिम्मत हार चुकी थी एक्ट्रेस, बुरे वक्त को याद कर हुई इमोशनल
कृष्ण भक्त बनी 35 साल की एक्ट्रेस, मिला नया नाम, बोली- जब से भारत आई हूं...
TV पर नहीं मिली अहमियत, 5 साल बिना काम घर बैठा मशहूर एक्टर, मुश्किल से भरीं EMI