33 की हुईं अथिया, पति केएल राहुल ने लुटाया प्यार, बोले- तुम मेरी Lover

5 Nov 2025

Photo: Instagram/@klrahul

सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में उनके पति केएल राहुल इस दिन को और खास बना रहे हैं.

अथिया शेट्टी मना रहीं बर्थडे

Photo: Instagram/@klrahul

अथिया शेट्टी के नाम उनके पति और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने एक खास पोस्ट लिखी है. इसमें उन्होंने पत्नी पर खूब प्यार लुटाया है. साथ ही तस्वीरें शेयर की हैं.

Photo: Instagram/@klrahul

पोस्ट में राहुल ने लिखा, 'मेरी बेस्ट फ्रेंड, बीवी, लवर, स्ट्रेस बॉल, मजाकिया लड़की को हैप्पी बर्थडे. मैं हर बीतते साल के साथ तुमसे और प्यार कर रहा हूं.'

Photo: Instagram/@athiyashetty

मां बनने के बाद ये अथिया शेट्टी का पहला जन्मदिन है. इसे वो अपनी बेबी एवारा के साथ मना रही हैं. इस साल 24 मार्च को अथिया ने बेटी को जन्म दिया था.

Photo: Instagram/@athiyashetty

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी 23 जनवरी 2023 को हुई थी. दोनों ने सुनील शेट्टी के लोनावला स्थित फार्महाउस में प्राइवेट सेरेमनी में ब्याह रचाया था.

Photo: Instagram/@athiyashetty

अथिया शेट्टी के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'हीरो' से 2015 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें 'मुबारकां' और 'मोतीचूर चकनाचूर' में देखा गया था.

Photo: Instagram/@athiyashetty

अथिया का एक्टिंग करियर बहुत खास नहीं रहा. लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस और फैशन सेंस के लिए जाना जाता है. केएल राहुल संग उनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट भी है.

Photo: Instagram/@athiyashetty