दूल्हा बनेगा 'डॉ. बीआर अंबेडकर' फेम एक्टर, महाराष्ट्रियन रिवाजों से होगी शादी, कौन है दुल्हन?

25 Jan 2026

Photo: Instagram @athrvasantoshkarvve

टीवी शो 'एक महानायक-डॉ. बीआर अंबेडकर' में युवा डॉ. बीआर अंबेडकर का रोल निभाकर फेमस हुए एक्टर अथर्व कर्वे जल्द ही नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं. 

शादी कर रहा एक्टर

Photo: Instagram @athrvasantoshkarvve

अथर्व कर्वे अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और मराठी एक्ट्रेस साक्षी महाजन संग शादी कर रहे हैं. दोनों 6 फरवरी को पुणे में सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाएंगे.

Photo: Instagram @athrvasantoshkarvve

News18 संग बातचीत में अथर्व कर्वे ने अपनी शादी पर बातचीत की. एक्टर ने कहा- हम पर्सनल तरीके से शादी करना चाहते हैं.

Photo: Instagram @athrvasantoshkarvve

'कुछ सेरेमनी होंगी. परिवार के साथ वक्त बिताएंगे और साथ में हर एक मोमेंट को एन्जॉय करेंगे.'

Video: Instagram @athrvasantoshkarvve

अथर्व और साक्षी की शादी काफी इंटीमेट तरीके से होगी. सिर्फ दोनों के परिवारवाले और करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे. 

Photo: Instagram @athrvasantoshkarvve

अथर्व ने ये भी बताया कि शादी की सभी रस्में दो दिन में ही हो जाएंगी. शादी में महाराष्ट्रियन रस्में भी निभाई जाएंगी, क्योंकि एक्टर की दुल्हनिया महाराष्ट्रा से हैं. 

Photo: Instagram @athrvasantoshkarvve

अपनी होने वाली दुल्हनिया साक्षी महाजन के बारे में अथर्व बोले- वो सिर्फ टैलेंटेड ही नहीं हैं, बल्कि काफी ग्राउंडेड भी हैं. उनके आसपास रहने से हर चीज लाइट लगने लगती है.

Photo: Instagram @athrvasantoshkarvve

हम एक दूसरे को इतने बेहतर तरीके से समझते हैं कि शब्दों में भी बयां नहीं कर सकते. हमने स्क्रीन पर साथ में जो पहला सीन किया था, वो मैरिड कपल का था. 

Photo: Instagram @athrvasantoshkarvve

किसे पता था कि कुछ सालों बाद हम रियल लाइफ में पति-पत्नी बन जाएंगे. हमने भी काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन साथ रहकर हमेशा सब अच्छा लगता है. 

Photo: Instagram @athrvasantoshkarvve

Read Next