29 Aug 2025
Photo: Instagram @ashnoorkaur
रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में अशनूर कौर पहली कंटेस्टेंट हैं जो कैप्टन बनी हैं. पर शो में जाने से पहले 21 साल की एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
अशनूर को बॉडी इमेज इशूज रहे हैं. बिकिनी स्क्रीन पर पहनने को लेकर वो काफी कॉन्शियस रही हैं. अशनूर ने hauterrfly संग बातचीत में कहा- बॉडी इमेज इशूज तो आजतक हैं.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
मुझे लगता है कि वो कभी जाते नहीं हैं. मैंने पहले से वजन घटाया है और अभी भी मैं वजन कम करने की कोशिश में लगी हुई हूं, जिसमें मुझे अभी समय लगेगा.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
जिस तरह की बॉडी मैं खुद की चाहती हूं, वो मुझे पाने में समय लगेगा. मेरे अंदर एक इनसिक्योरिटी है. कभी-कभी मैं देखती हूं कि मेरे एब्स भी आ जाते हैं.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
उसके बावजूद मैं ये सोचकर चलती हूं कि मैं ये नहीं पहन सकती. मैं डार्क कलर्स पहनने से आज भी बचती हूं. मैं कुछ कपड़ों को लेकर सोचती हूं कि मैं इसमें अच्छी नहीं लगूंगी.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
कई बारी मैं अपने फुल लेंथ शॉर्ट्स तक नहीं लेने देती हूं. फिर वो समय भी आया, जब मैंने 3-3 दिन सिर्फ पानी पिया है. जिससे मेरा 1-2 किलो वजन कम हो जाए.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
पानी पीने के बाद मैं सिर्फ सलाद खा रही हूं. एक बारी तो मैं सेट पर फेंट भी हो गई थी. पर किसी को पता नहीं था कि मैं खुद के साथ ऐसे कर रही हूं.
Photo: Instagram @ashnoorkaur