स्टार किड ने छीनी फिल्म, मशहूर TV एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- 3 साल मैंने...

7 Sep 2025

Photo: Instagram @ashnoorkaur

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अशनूर कौर आजकल सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में नजर आ रही हैं. खुलकर तो नहीं खेल रही हैं, लेकिन मुद्दों में अपनी राय कभी-कभी रख रही हैं. 

अशनूर का छलका दर्द

Photo: Instagram @ashnoorkaur

घर के अंदर जाने से पहले अशनूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में खुलासा किया कि टीवी से फिल्मों में जाने की उनकी जर्नी बहुत मुश्किल रही. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

एक स्टार किड ने उनसे एक बड़ी फिल्म छीन ली. वरना वो उस फिल्म की हीरोइन होतीं. हालांकि, अशनूर ने फिल्म का नाम रिवील नहीं किया. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अशनूर ने कहा- मैं एक टीवी एक्टर हूं, इस वजह से मेरे हाथ से वो प्रोजेक्ट नहीं गया, बल्कि मुझे रिप्लेस करके स्टार किड को लिया गया. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

मैंने टीवी से 3 साल पहले ब्रेक ले लिया था. मैं फिल्मों, ओटीटी प्रोजेक्ट्स के लिए ऑडिशन दे रही थी. अलग-अलग जगहों पर अपनी किस्मत आजमा रही थी. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

मुझे कुछ ऑफर्स भी आए, लेकिन एक ऑफर ऐसा था जो मैं सच में करना चाहती थी, लेकिन वो भी छीन लिया गया. मैं फआइनलाइज हो ही गई थी, लेकिन प्रोजेक्ट शुरू होने से कुछ दिन पहले मेरे पास कॉल आई. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

उन्होंने कहा कि सॉरी, हम लोगों ने इस फिल्म के लिए स्टार किड को चुना है. मुझे उस पल में बहुत बुरा लगा, पर फिर अपना लिया कि हर किसी का टाइम आता है. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

सबकुछ एक वजह के लिए ही होता है. मानती हूं कि अगर मैं उस प्रोजेक्ट का हिस्सा होती तो ज्यादा खुश होती, लेकिन मैं सायद उस प्रोजेक्ट के लिए बेस्ट नहीं थी. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur