21 साल की हसीना को तलाकशुदा एक्टर से हुआ प्यार? कुनिका के आरोपों पर मचा हंगामा

17 Sep 2025

PHOTO: Instagram @ashnoorkaur

बिग बॉस हाउस इन दिनों कबड्डी का अखाड़ा बना हुआ है. घर में जुबानी जंग के अलावा फिजिकल फाइट भी हो रही हैं.

घर में विवाद की जड़ बनीं कुनिका

PHOTO: Screengrab

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर घर में अमाल मलिक और कुनिका सदानंद के बीच बड़ा झगड़ा देखने को मिला.

PHOTO: Screengrab

अमाल, कुनिका से कहते हैं कि आप किचन से दूर रहिए. वो कहती हैं कि नीलम किचन ड्यूटी अकेले कर रही थी. इसलिए वो चाहती थीं कि नेहल और अशनूर उसे सपोर्ट करें. 

PHOTO: Screengrab

अमाल ने उन्हें कहा कि जो भी है आप इससे दूर रहें. अमाल, कुनिका के झगड़े में अभिषेक बीच में आ जाते हैं. वो कुनिका से कहते हैं कि इज्जत कमाने से मिलती हैं ना कि मांगने से. 

PHOTO: Screengrab

कुनिका कहती हैं कि अभिषेक बीच में इसलिए आ रहे हैं, क्योंकि ये अशनूर का मामला है. इस पर अशनूर, कुनिका से कहती हैं कि साथ में हमारा नाम जोड़ना बंद करिए. 

PHOTO: Screengrab

अशनूर इससे पहले भी कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि घर के कंटेस्टेंट को लगता है कि वो अभिषेक के करीब आ रही हैं. 

PHOTO: Screengrab

एक्ट्रेस ने कहा कि अभिषेक के अलावा उनकी घर में आवेज दरबार, प्रणति और बाकी सबके साथ भी अच्छी दोस्ती है. लेकिन उनका बॉन्ड सिर्फ अभिषेक के साथ नोटिस किया जा रहा है. 

Video: Instagram @ashnoorkaur