12 साल बड़े तलाकशुदा हीरो के प्यार में एक्ट्रेस, कैमरे पर किया इजहार? बोली- मुझे प्यार...

3 NOV 2025

Photo: Instagram @ashnoorkaur

बिग बॉस 19 में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की बढ़ती नजदीकियां चर्चा में बनी हुई हैं.

प्यार में अशनूर-अभिषेक

Photo: Instagram @ashnoorkaur @humarabajaj24

अब शो में अशनूर और अभिषेक एक दूसरे संग दिल की बात करते नजर आए. दोनों ने प्यार को लेकर एक दूसरे संग अपनी फीलिंग्स शेयर कीं. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिषेक दोस्त अशनूर से पूछते दिखे- जिंदगी में कभी प्यार हुआ है?

Photo: Instagram @ashnoorkaur

इसके जवाब में अशनूर ने कहा- मुझे प्यार से प्यार है...अभिषेक बोले- मेरा मानना है कि सबसे बड़ा इमोशन प्यार ही है. 

Photo: Instagram @humarabajaj24

अशनूर आगे बोलीं- मुझे लगता है कि इंसान जो भी करता है, वो प्यार के लिए ही तो करता है. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

कैमरे पर अशनूर और अभिषेक को एक दूसरे संग प्यार को लेकर फीलिंग्स शेयर करता देख फैंस का मानना है कि दोनों को वाकई में एक दूसरे से प्यार हो गया है. 

Photo: Instagram @humarabajaj24

सोशल मीडिया पर दोनों की इस बातचीत का वीडियो छाया हुआ है. कुछ लोग दोनों को सपोर्ट कर रहे हैं. तो कुछ लोगों को लगता है कि वो फुटेज के लिए लव एंगल क्रिएट कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अशनूर की बात करें तो वो 21 साल की हैं, जबकि अभिषेक 33 साल के हैं. दोनों की उम्र में 12 साल का गैप है. अभिषेक तलाकशुदा भी हैं. उनकी पहली शादी टूट चुकी है. 

Photo: Sreengrab