11 साल बड़े एक्टर संग अशनूर का रोमांस, पेरेंट्स बोले- बच्ची पर भरोसा...

6 OCT 2025

Photo: Screengrab

बिग बॉस में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के रिलेशनशिप की खूब चर्चा हो रही है. दोनों अक्सर साथ दिखते हैं, कहा जा रहा है इनके बीच प्यार पनप रहा है. 

अशनूर के पेरेंट्स ने किया रिएक्ट 

Photo: Screengrab

हालांकि अशनूर और अभिषेक दोनों ही इसे अच्छी दोस्ती बता चुके हैं, बावजूद इसके सोशल मीडिया पर इनका रिलेशन ट्रेंड कर रहा है. अब इस पर अशनूर के पेरेंट्स ने रिएक्ट किया है. 

Photo: Screengrab

अशनूर के पेरेंट्स को अभिषेक से कोई एतराज नहीं है. उनका मानना है कि दोनों की दोस्ती अच्छी है लेकिन इसे ट्विस्ट करके दिखाया जा रहा है.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

टेली चक्कर से अशनूर की मां ने कहा कि- लोग तो कुछ भी बना लेते हैं. हम क्योंकि इस इंडस्ट्री में बहुत टाइम से हैं तो पता है कि ये कितना फनी है. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

'वो किसी भी शॉट को उठाते हैं और उसमें रोमांटिक गाना लगाकर जोड़ी बना देते हैं. बात वो कुछ भी करें, लेकिन शॉट बना दिया तो कुछ और ही लगने लगता है.'

Photo: Screengrab

अशनूर के पेरेंट्स ने आगे कहा कि 'लेकिन मैं मानती हूं कि आज की ऑडियन्स भी बहुत समझदार हैं, वो समझती हैं इन चीजों को.'

Photo: Screengrab

'जितने मैं कमेंट्स पढ़ती हूं, या जितने भी मेरे पास डीएम आते हैं, वो यही कहते हैं कि हां दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन दोस्त की तरह.'

Photo: Screengrab

'पसंद दो लड़कियों में हो सकती है, दो लड़कों में भी और और लड़का-लड़की में भी. वो दोस्त हैं और हमें इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है.'

Photo: Screengrab

अशनूर के पिता ने आगे कहा कि हमें तो कई लोग ये भी बताते हैं आकर कि इनकी दोस्ती असली लगती है. हमें पूरा भरोसा है अपनी बच्ची पर. अभिषेक के भी बारे में हमें पता है. गौरव भी उन्हें अच्छे से गाइड करते हैं.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

मालूम हो कि अभिषेक तलाकशुदा हैं, उनकी शादी पहले आकांक्षा जिंदल से हुई थी. वहीं एक्टर अशनूर से उम्र में 11 साल बड़े भी हैं. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur