5 NOV 2025
Photo: Instagram @ashnoorkaur
कुनिका सदानंद और अभिषेक बजाज शो में अक्सर एक दूसरे संग लड़ते-झगड़ते नजर आते हैं.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
कुनिका कई दफा अशनूर संग अभिषेक की बढ़ती नजदीकियों पर बात करती दिखती हैं. अब बीते एपिसोड में एक्ट्रेस ने दोनों के एज गैप पर कमेंट किया.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
कुनिका किचन में खाना बनाते हुए फरहाना, तान्या और नीलम से बात करते हुए अशनूर और अभिषेक के ऐज गैप पर बोलीं. उन्होंने उनके एज की तुलना अपने और अपने बेटे से कर डाली.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
कुनिका ने कहा- पता है, अशनूर और अभिषेक में...मेरे और मेरे बेटे की उम्र जितना ही ऐज गैप है. मैं जब साढ़े 17 साल की थी तब मेरा बेटा हुआ था.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
ये सुनकर तान्या हैरान रह गईं. तान्या ने कुनिका से पूछा कि उनकी किस उम्र में शादी हुई थी? कुनिका ने बताया कि उनकी पहली शादी 16 साल की उम्र में हो गई थी.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
फरहाना ने फिर बताया कि उनकी मां की भी कम उम्र में शादी हो गई थी. हालांकि, फरहाना के मां-पिता अब अलग हो चुके हैं.
Photo: Screengrab
वहीं, अभिषेक की बात करें तो वो तलाकशुदा हैं. शो में उनकी 21 साल की अशनूर संग बढ़ती नजदीकियां चर्चा में हैं.
Photo: Screengrab