8 OCT 2025
Photo: Screengrab
'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट्स अभिषेक बजाज और अशनूर कौर अपनी बढ़ती नजदीकियों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
Photo: Instagram @humarabajaj24 @ashnoorkaur
अभिषेक और अशनूर एक दूसरे को हमेशा अपना बेस्ट फ्रेंड ही बताते हैं, लेकिन अभिषेक जिस तरह अशनूर का ख्याल रखते हैं, उससे उनकी फीलिंग जग जाहिर होती हैं.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
अब शो का अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक को ब्लश करता देख गौरव खन्ना उन्हें अशनूर के नाम से टीज करते नजर आ रहे हैं.
Video: Instagram @blissfvlyy
वीडियो में देख सकते हैं देर रात लाइट्स बंद होने के बाद अभिषेक बजाज अपने बेड पर बैठे अकेले ही कुछ सोचकर मुस्कुराने लगते हैं.
Photo: Instagram @humarabajaj24
अभिषेक को ब्लश करता देख गौरव खन्ना उनसे पूछते हैं- बजाज हंस क्यों रहा है? ये सुनकर अभिषेक और ज्यादा मुस्कुराने लगते हैं.
Photo: Instagram @humarabajaj24
अभिषेक को टीज करते हुए फिर गौरव कहते हैं- थोड़ा ज्यादा नहीं है ये? गौरव फिर अभिषेक से पूछते हैं- तू कितने का है?
Photo: Screengrab
अभिषेक बताते हैं कि वो 32 साल के हैं. ये सुनकर गौरव, अशनूर की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं- अच्छा 11 साल तो ठीक है.
Photo: Instagram @humarabajaj24
गौरव फिर अपनी बात करते हुए अभिषेक को समझाते हैं कि उनमें और उनकी पत्नी के बीच भी करीब 9 साल का एज गैप है.
Photo: Instagram @humarabajaj24
अभिषेक बजाज का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अशनूर का रबर बैंड अपनी पॉकेट में रखते नजर आ रहे हैं.
Video: Instagram @chitigoku
ये देखकर मृदुल फिर अभिषेक को टीज करने लगते हैं और उनसे कहते हैं- अब कुछ नहीं हो सकता. अब मौत है या जिंदगी. अभिषेक को देख साफ जाहिर है कि वो अशनूर कौर के प्यार में घायल हो चुके हैं.
Photo: Instagram @humarabajaj24