TRP के लिए अशनूर का फेक रोमांस दिखा रहे मेकर्स? देखकर भड़का ऑनस्क्रीन भाई

3 Nov 2025

Photo: Instagram @ashnoorkaur @humarabajaj24

अशनूर कौर और अभिषेक बजाज का रिश्ता चर्चा में है. दोनों की बढ़ती नजदीकियां लाइमलाइट बटोर रही हैं. 

मेकर्स से नाराज अशनूर

Photo: Instagram @ashnoorkaur @humarabajaj24

शो के लेटेस्ट प्रोमो में अभिषेक दोस्त अशनूर से उनकी लव लाइफ पर बात करते दिखे. अभिषेक ने अशनूर से पूछा कि क्या कभी उन्हें प्यार हुआ है. 

Video: Instagram @jiohotstarreality

अशनूर ने कहा कि उन्हें प्यार नहीं हुआ, लेकिन अब होगा, क्योंकि उन्हें प्यार से प्यार है. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

अशनूर संग प्यार पर बात करते हुए अभिषेक इमोशनल होते नजर आए. अभिषेक ने कहा कि जब प्यार में दिल टूटता है तो जान निकल जाती है.

Photo: Screengrab

अभिषेक को अशनूर ने अच्छे दोस्त की तरह संभाला. दोनों को एक दूसरे संग खास मोमेंट शेयर करते हुए देखा गया.

Photo: Instagram @ashnoorkaur

मगर बिग बॉस के इस प्रोमो पर अशनूर के ऑनस्क्रीन भाई रोहन मेहरा ने रिएक्ट किया है. प्रोमो में अशनूर और अभिषेक को रोमांटिक अंदाज में पेश करने पर रोहन ने मेकर्स को खरी-खोटी सुनाई है. 

Photo: Instagram @rohanmehraa

रोहन ने X पर लिखा- अभिषेक और अशनूर की हर बातचीत को फेक लव एंगल में ट्विस्ट करना बंद करो. हर बातचीत रोमांस प्लॉट नहीं होती. 

Photo: Screengrab

'प्रोमो जिस तरह एडिट किए जा रहे हैं, वो पूरी तरह से मिस्लीडिंग और अनफेयर हैं.' बता दें कि कई यूजर्स रोहन की बात से सहमति जता रहे हैं. 

Photo: Instagram @rohanmehraa