'पावर कपल बनना है, शादी-बच्चे करने हैं', बिग बॉस से हसीनाओं ने लगाई गुहार, उड़ा मजाक

2 SEPT 2025

Photo: Screengrab

बिग बॉस 19 को शुरू हुए एक हफ्ते से ऊपर हो चुका है और अभी से तीन हसीनाएं घर में मौजूद हीरोज से तंग आ चुकी हैं. 

BB में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

Photo: Screengrab

अशनूर कौर, नेहल चुडासमा और फरहाना भट्ट ने बिग बॉस से गुहार लगाई है कि वो घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री कराएं, जिसमें हीरोज शामिल हों, ताकि वो लव स्टोरी चला सकें. 

Photo: Instagram @jiohotstarreality

तीनों हसीनाओं ने हाथ जोड़कर बिग बॉस से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि प्लीज हम तीनों सुंदर कन्याओं के लिए तीन सुंदर मर्द अंदर भेजे जाएं. 

Photo: Screengrab

अशनूर कहती हैं- वो भी हमारी अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से. ये सुनते ही अभिषेक बजाज उन्हें छेड़ते हुए कहते हैं- तुम्हें नर नहीं वानर लगेंगे.

Photo: Screengrab

अशनूर, नेहल, फरहाना ये सुनकर शॉक्ड हो जाती हैं, फिर हंसते हुए अभिषेक की ओर इशारा करते हुए कहती हैं- कम से कम ऐसे वानर नहीं. 

Photo: Screengrab

फिर फरहाना बताती हैं कि- हमें वानर भी चलेंगे लेकिन तमीज वाले. नेहल कहती हैं- हमें पावर कपल बनना है. हम चाहते हैं हमारी जोड़ी बनी रहे. 

Photo: Screengrab

नेहल चुटकी बजाते हुए बोलती हैं- हम बाहर जाएं जोड़ी बनी रहे, बच्चे हों, पूरी जिंदगी साथ बीते. फिर फरहाना भी इच्छा जाहिर करती हैं कि दो दिन में मंगनी-शादी सब हो.

Photo: Screengrab

हालांकि अशनूर, नेहल-फरहाना की इन बातों से खुद को किनारा कर कहती हैं कि नहीं इतना मुझे नहीं चाहिए. मुझे यहीं का रखना है. 

Photo: Screengrab