तान्या म‍ित्तल की Fake स्टोरीज की पहले ही दिन खुली पोल, अशनूर ने उठाए सवाल

26 AUG 2025

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

बिग बॉस 19 में जबसे इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल ने एंट्री मारी है, वो लाइमलाइट में बनी हुई हैं. वो अपनी बातों से लोगों का नहीं घरवालों का भी ध्यान खींच रही हैं.

तान्या की खुली पोल

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या को पहले दिन ही अपनी अमीरी, लग्जरी लाइफ को फ्लॉन्ट करते देखा गया. उनकी रियल पर्सनैलिटी अभी तक किसी को समझ नहीं आई है. वो सबको फेक लग रही हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

बीते एपिसोड में तान्या ने अपनी लाइफ को लेकर खुलासे किए. वहां अशनूर कौर, जीशान कादरी, नीलम गिरी बैठे हुए थे. तान्या ने अपनी अमीरी सबको फ्लॉन्ट की.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

उन्होंने बताया वो बिजनेस चलाती हैं. घर से बाहर नहीं निकलतीं. उनके घर में सबके पास बॉडीगार्ड की फौज है. ये उनका शौक है, किसी खतरे की बात नहीं है.

Photo: Social Media

तान्या ने कहा कि वो कॉमनर हैं. उनके साथ 4 गाड़ियां और बॉडीगार्ड चलते हैं. उनकी कई फैक्ट्रीज हैं. वो घर के बाहर नहीं निकलती हैं. वो छोटे शहर से हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

अशनूर ने तान्या की बातों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर वो घर से बाहर नहीं निकलतीं फिर कैसे रात को अकेले ट्रेन में बैठकर दिल्ली निकल गई?

Photo: Social Media

तान्या ने अशनूर से कहा कि वो उनके बॉयफ्रेंड की बात सुनकर शॉक्ड हैं. जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- मैं एक बार सुनकर बात को दिमाग से निकाल देती हूं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

शो में तान्या ने कहा कि वो इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो शो में अपने कल्चर को रिप्रेजेंट कर रही हैं. अपने रूल्स से समझौता किए बिना वो इस स्टेज पर पहुंची हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या के मुताबिक, उन्होंने शो के लिए शॉर्ट कपड़े नहीं पहने. बिग बॉस में साड़ी पहनकर अपनी भारतीय सभ्यता को आगे बढ़ा रही हैं. उनके लिए बिग बॉस में पहुंचना बड़ी बात है.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

शो में सबको लगने लगा है कि तान्या स्मॉल टाउन गर्ल का कार्ड खेल रही हैं. देखना होगा इसका उन्हें कितना फायदा होता है. तान्या के क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial