21 साल की हसीना पर फिदा तलाकशुदा हीरो, आधी रात किया इजहार?

8 Oct 2025

PHOTO: Screengrab

अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती चर्चा में है. बिग बॉस हाउस में दोनों की बढ़ती नजदीकियां हेडलाइंस बन गई हैं.

अभिषेक-अशनूर को हुआ प्यार

PHOTO: Screengrab

अभिषेक और अशनूर के रिश्ते पर इतनी बातें होने लगी हैं कि एक्ट्रेस के पेरेंट्स को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी.

Video: Instagram @ashnoorkaur

अशनूर के पेरेंट्स को अभिषेक से दिक्कत नहीं हैं. उनका कहना है कि वो अपनी बेटी को जानते हैं. इस बीच अशनूर-अभिषेक की नई क्लिप सामने आई है.

PHOTO: Screengrab

अशनूर आधी रात अभिषेक के पास जाती हैं और कहती हैं कि उन्हें कुछ बात करनी है. लेकिन अभिषेक अपने बेड पर लेटे हैं और वो उठकर नहीं आते.

Video: Instagram @muskan550087

दूसरे वीडियो में अभिषेक, अशनूर से कहते हैं कि मुझे तुमसे कुछ बात करनी है. अशनूर कहती हैं कि क्या बात है कहो. लेकिन वो चुप रहते हैं. 

PHOTO: Screengrab

एक्ट्रेस के फोर्स करने पर वो कहते हैं कि मैं अकेला फील कर रहा हूं. अशनूर और अभिषेक एक-दूसरे की तरफ देखते हैं और हंसने लगते हैं. 

PHOTO: Screengrab

बिग बॉस हाउस में दोनों जिस तरह एक-दूसरे के साथ रहते हैं, वो देखकर यही लगता है कि ये प्यार में हैं. वो बात अलग है कि कैमरे पर खुलकर दिल की बात नहीं कह पा रहे. 

Video: Instagram @ashnoorkaur