11 साल बड़े तलाकशुदा हीरो के प्यार में अशनूर? नजदीकियों पर पेरेंट्स बोले- हमारी बेटी...

7 OCT 2025

Photo: Instagram @humarabajaj24 @ashnoorkaur

बिग बॉस 19 में एक्टर अभिषेक बजाज का गेम काफी पसंद किया जा रहा है. मगर अभिषेक का नाम 21 साल की अशनूर कौर संग भी जुड़ रहा है. 

क्या बोले अशनूर के पेरेंट्स?

Photo: Instagram @humarabajaj24

दरअसल, शो में अशनूर और अभिषेक की पक्की दोस्ती हो गई है. दोनों हमेशा साथ नजर आते हैं. एक दूसरे के लिए स्टैंड लेते हैं. एक दूसरे का बचाव करते हैं. 

Video: Fan Club

अभिषेक और अशनूर की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए शो के अंदर और बाहर अभिषेक और अशनूर को लिंक किया जा रहा है. माना जा रहा है कि दोनों प्यार में हैं. 

Credit: Credit name

मगर अशनूर सिर्फ 21 साल की हैं, जबकि अभिषेक 32 साल के हैं. दोनों की उम्र में 11 साल का अंतर है. वहीं, दूसरी ओर अभिषेक तलाकशुदा भी हैं. 

Credit: Credit name

ऐसे में 11 साल बड़े तलाकशुदा हीरो संग अशनूर का नाम जुड़ने पर एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने रिएक्ट किया है. 

Photo: Instagram @humarabajaj24

पिंकविला संग बातचीत में अशनूर की मां बोलीं- मेरा मानना है कि दोस्त बनाने के लिए उम्र या मैरिटल स्टेटस मायने नहीं रखता. दोनों का बहुत ही प्योर, बहुत ही ऑर्गेनिक दोस्ती वाला बॉन्ड है. 

Photo: Instagram @ashnoorkaur

'कोई भी एज ग्रुप में दोस्त बन सकते हैं. दोस्ती में किसी इंसान का अतीत मायने नहीं रखता. दोनों की दोस्ती काफी सच्ची है. हमें उनकी दोस्ती से कोई प्रॉब्लम नहीं है. '

Photo: Instagram @ashnoorkaur

बेटी के लिंकअप्स पर अशनूर के पिता बोले- हमें पता है कि हमारी बेटी कैसी है.  

Photo: Instagram @ashnoorkaur

'हमें पता है कि अभिषेक हमारी बेटी के साथ कैसा है. सच्ची दोस्ती के अलावा हमें उनके बॉन्ड में कुछ और नहीं दिख रहा.' 

Photo: Screengrab